द‍िवाली और छठ पर लोगों ने जमकर दौड़ायी गाड़‍ियां, पेट्रोल-डीजल की खपत में बंपर उछाल
Advertisement
trendingNow12539378

द‍िवाली और छठ पर लोगों ने जमकर दौड़ायी गाड़‍ियां, पेट्रोल-डीजल की खपत में बंपर उछाल

Petrol Consumption in November: ऑयल मार्केट के 90 प्रतिशत हिस्से पर कंट्रोल करने वाली तीन सरकारी कंपनियों की पेट्रोल बिक्री नवंबर में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 31 लाख टन हो गई. पिछले साल इसी महीने में यह खपत 28.6 लाख टन थी.

द‍िवाली और छठ पर लोगों ने जमकर दौड़ायी गाड़‍ियां, पेट्रोल-डीजल की खपत में बंपर उछाल

Petrol Diesel Demand: अक्‍टूबर की आख‍िरी तारीख (31 अक्‍टूबर) को द‍िवाली और नवंबर की शुरुआत में छठ पर्व होने से लोगों ने एक शहर से दूसरे शहर के ल‍िए खूब आवागमन क‍िया. इसका असर यह हुआ क‍ि फेस्‍ट‍िव सीजन में देश में पेट्रोल और डीजल की खपत में उछाल आया है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनियों के शुरुआती आंकड़ों से इस बारे में जानकारी म‍िली है. पिछले कुछ महीनों में मांग में गिरावट देखी गई थी. पेट्रोल की बिक्री में सालाना आधार पर इजाफा आया है, जबकि मानसून के बाद से डीजल की बिक्री में गिरावट आई है. इसके बाद नवंबर पहला ऐसा महीना है, ज‍िसमें खपत में इजाफा हुआ है.

28.6 लाख टन से बढ़कर 31 लाख टन हुई ब‍िक्री

ऑयल मार्केट के 90 प्रतिशत हिस्से पर कंट्रोल करने वाली तीन सरकारी कंपनियों की पेट्रोल बिक्री नवंबर में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 31 लाख टन हो गई. पिछले साल इसी महीने में यह खपत 28.6 लाख टन थी. डीजल की मांग 5.9 प्रतिशत बढ़कर 72 लाख टन हो गई. मानसून के महीने में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में ग‍िरावट देखी गई क्योंकि बारिश के कारण कारों और दूसरे वाहनों की आवाजाही कम होती है. इसके अलावा एग्रीकल्‍चर सेक्‍टर की मांग भी कम हो गई है. हालांकि, बारिश कम होने के बाद पेट्रोल की मांग बढ़ गई, लेकिन डीजल की खपत साल दर साल कम रही.

मंथली बेस पर भी करीब 5 प्रत‍िशत बढ़ी ब‍िक्री
पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर में 29.6 लाख टन खपत की तुलना में मंथली बेस पर 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. डीजल की मांग अक्टूबर में 65 लाख टन खपत की तुलना में करीब 11 प्रतिशत ज्‍यादा थी. डीजल देश में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन है, जो सभी पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट की खपत का करीब 40 प्रतिशत है. देश में डीजल की कुल बिक्री में परिवहन क्षेत्र का योगदान 70 प्रतिशत है. यह हार्वेस्टर और ट्रैक्टर सहित कृषि क्षेत्रों में उपयोग किया जाने वाला प्रमुख ईंधन भी है.

नवंबर के दौरान पेट्रोल की खपत नवंबर, 2022 की तुलना में 16.5 प्रतिशत अधिक और कोविड-प्रभावित नवंबर, 2020 की तुलना में 33.5 प्रतिशत अधिक थी. डीजल की मांग नवंबर, 2022 की तुलना में 1.8 प्रतिशत कम थी, लेकिन नवंबर, 2020 की तुलना में 8.5 प्रतिशत कम थी. नवंबर, 2024 के दौरान जेट ईंधन (ATF) की बिक्री सालाना पर 3.6 प्रतिशत बढ़कर 650,900 टन हो गई. अक्टूबर में बेचे गए 636,100 टन ईंधन की तुलना में यह महीने-दर-महीने 2.3 प्रतिशत अधिक था. (इनपुट भाषा) 

Trending news