ONDC App: इस ऐप पर मिल रहा जोमैटो-स्विगी से 60% सस्ता खाना, यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल
Advertisement
trendingNow11686430

ONDC App: इस ऐप पर मिल रहा जोमैटो-स्विगी से 60% सस्ता खाना, यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल

Food Delivery Apps: पिछले साल सितंबर में ONDC की शुरुआत हुई थी. लेकिन ऑनलाइन फूड कम कीमत में डिलीवर करने की वजह से अब यह लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है. कई लोगों ने तो सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जोमैटौ-स्विगी से मंगाए जाने वाले खाने की कीमत की तुलना ONDC से आए बिल से की है.

ONDC App: इस ऐप पर मिल रहा जोमैटो-स्विगी से 60% सस्ता खाना, यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल

Zomato Vs Swiggy: खाना डिलीवर करने वाले जोमैटो और स्विगी के ऐप तो आपको हर फोन में मिल जाएंगे. हर दिन इन ऐप्स से खाना मंगवाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. लेकिन अब जोमैटो और स्विगी दोनों को कड़ी टक्कर मिल रही है ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ONDC से. ये ऐसा मंच है, जहां से रेस्टोरेंट के मालिक सीधे ग्राहकों को खाना बेच सकते हैं. इसके लिए थर्ड पार्टी या फिर फूड एग्रीगेटर स्विगी या जोमैटो का कोई काम नहीं है. यहां ग्राहकों को खाना भी सस्ता मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इस प्लेटफॉर्म के काफी चर्चे हैं और लोगों से भी तारीफ मिल रही है.

पिछले साल सितंबर में ONDC की शुरुआत हुई थी. लेकिन ऑनलाइन फूड कम कीमत में डिलीवर करने की वजह से अब यह लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है. कई लोगों ने तो सोशल प्लेटफॉर्म्स पर जोमैटौ-स्विगी से मंगाए जाने वाले खाने की कीमत की तुलना ONDC से आए बिल से की है.

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का मकसद ई-कॉमर्स के कारोबार के एनवायरनमेंट को बेहतर बनाना है. इसको अप्रैल 2022 में शुरू किया गया था. अब हर दिन 10000 से ज्यादा ऑर्डर इस प्लेटफॉर्म के जरिए डिलीवर हो रहे हैं. देश के करीब 240 शहरों में ओएनडीसी की सर्विस उपलब्ध है. 

बिल की हो रही तुलना

अब ओएनडीसी के खाने के बिल की तुलना जोमैटो और स्विगी के बिल से की जा रही है. एक यूजर ने तो यहां तक दावा कर दिया कि रेट्स में 60 परसेंट तक का फर्क है. यूजर ने विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से बर्गर और सॉफ्ट ड्रिंक ऑर्डर किए और फिर उस बिल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके मुताबिक, स्विगी पर जो बिल आया वो 337 रुपये का था, जबकि ओएनडीसी पर यही खाना 185.57 रुपये में आ गया.

कैसे इस्तेमाल करें ये ऐप

ओएनडीसी सर्विस का इस्तेमाल पेटीएम ऐप के जरिए किया जा सकता है. ऐप खोलने के बाद सर्च में ओएनडीसी टाइप करें. फिर आपको ग्रॉसरी और फूड आइटम्स के विकल्प दिखेंगे. इन पर क्लिक कर आप खाना मंगवा सकते हैं. 

Trending news