पहले चीन,अब सोने के पीछे पड़े ट्रंप, 25 दिनों में ₹4250 चढ़ा सोना ₹90000 के आंकड़े को छूने को बेताब, जानिए क्यों रॉकेट की तरह भाग रहा गोल्ड
Advertisement
trendingNow12617994

पहले चीन,अब सोने के पीछे पड़े ट्रंप, 25 दिनों में ₹4250 चढ़ा सोना ₹90000 के आंकड़े को छूने को बेताब, जानिए क्यों रॉकेट की तरह भाग रहा गोल्ड

Gold Rate Today:  भारत में सोना सिर्फ स्टेट्स सिंबल नहीं बल्कि दिलों और पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा है. भारत में सोने को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी ट्रांसफर किया जाता है. दादी-नानी की तिजोरी से निकलकर सोना सालों-साल एक पीढ़ी से दूसरी पीढी तक पहुंचता है.

पहले चीन,अब सोने के पीछे पड़े ट्रंप, 25 दिनों में ₹4250 चढ़ा सोना ₹90000 के आंकड़े को छूने को बेताब, जानिए क्यों रॉकेट की तरह भाग रहा गोल्ड

Why Gold Price Hike: भारत में सोना सिर्फ स्टेट्स सिंबल नहीं बल्कि दिलों और पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा है. भारत में सोने को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी ट्रांसफर किया जाता है. दादी-नानी की तिजोरी से निकलकर सोना सालों-साल एक पीढ़ी से दूसरी पीढी तक पहुंचता है. केवल इतना ही नहीं, सोने-चांदी की लगातार बढ़ती वैल्यू के कारण इसे निवेश के लिए भी सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है. जिस तरह से सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है, ये धीरे-धीरे लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है.  

सोने की कीमत में तेजी  

सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हफ्तेभर में सोने की कीमत 79,239 रुपए से बढ़कर 80,348 रुपए पर पहुंच गया है. साल 2024 में सोने ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया. सोने की कीमत में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है.  सिर्फ जनवरी की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक,1 जनवरी 2025 से लेकर 24 जनवरी 2025 तक 24 कैरेट सोने की कीमत 78000 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 82250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. यानी 24 दिनों में सोना 4250 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.

क्यों चढ़ रहा है सोने का भाव  

बाजार जानकारों की माने तो सोना अभी और महंगा होता रहेगा.  जून 2025 तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है. वहीं दिसम्बर महीने में इसकी कीमत 90 हजार रुपये को पार कर सकती है. लेकिन मन ये सवाल उठ रहे हैं कि अचानक सोना इतना महंगा क्यों हो रहा है.   

सोने की तेजी के पीछे कौन ?  

सिर्फ आप और हम लोग ही नहीं बड़े-बड़े देश भी सोने की खरीदारी करते हैं. देश अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाते हैं. जिसका जितना बड़ा गोल्ड रिजर्व वो उतना ताकतवर देश. बीते कुछ महीनों से चीन समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंक ताबड़तोड़ सोना खरीद रहे है, जिसके चलते सोने की मांग बढ़ी है और मांग के साथ कीमत भी.  

सोने के भाव के पीछे ट्रंप इफेक्ट

भारत में सोना महंगा होने के पीछे एक बड़ी वजह लगातर डॉलर के मुकाबले रुपए का लगातार कमजोर होना भी है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से ट्रंप एक के बाद सख्त फैसले ले रहे हैं. उन्होंने ट्रेड टैरिफ बढ़ाने की भी धमकी दी है, लेकिन, सत्ता संभालने के बाद उन्होंने इस पर कुछ समय के लिए विराम लगा दिया है. इसके बाद ग्लोबल शेयर मार्केट में राहत देखने को मिली और अमेरिकी डॉलर पर दबाव नजर आया. अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने में तेजी देखने को मिली. वहीं ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी से महंगाई बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. आर्थिक अनिश्चितता, शेयर बाजार पर दवाब, भू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंता जैसे फैक्टरों की वजह से सोने के दाम चढ़ने लगते हैं. वहीं ब्याज़ दरें कम होने से सोना ज़्यादा आकर्षक निवेश बन जाता है. सोने की मांग बढ़ने पर इसकी कीमत बढ़ने लग जाती है. 

Trending news