Mahakumbh 2025: 27 जनवरी को मुंबई जैसे महानगरों से सीधी उड़ान के लिए किराया 27,000 रुपये एकतरफा तक जा रहा है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग भी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक के लिए बढ़ गई है.
Trending Photos
Flight Fare in Mahakumbh: महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए फ्लाइट की बुकिंग के साथ-साथ हवाई किराये में कई गुना इजाफा हो गया है. दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत 21 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं. ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के विश्लेषण के अनुसार भोपाल और प्रयागराज के बीच वन वे रूट का हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपये था, वहीं अब यह 498 प्रतिशत बढ़कर 17,796 रुपये हो गया है. ये 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक के लिए 30 दिन की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर एकतरफा एवरेज किराये हैं. ये पिछले साल की समान अवधि की तुलना में हैं.
किस रूट का कितना किराया?
दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 21 प्रतिशत बढ़कर 5,748 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई-प्रयागराज के लिए यह 13 प्रतिशत बढ़कर 6,381 रुपये हो गया है. ट्रैवल पोर्टल के अनुसार, बेंगलुरु-प्रयागराज फ्लाइट के लिए हवाई टिकट की कीमत 89 प्रतिशत बढ़कर 11,158 रुपये हो गई है, जबकि अहमदाबाद-प्रयागराज की फ्लाइट का किराया 41 प्रतिशत के हाइक के साथ 10,364 रुपये हो गया है. प्रयागराज के पास के शहरों लखनऊ और वाराणसी के लिए हवाई किराये में तीन से 21 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.
फ्लाइट बुकिंग में 162 प्रतिशत का इजाफा
विश्लेषण से पता चला कि सालाना आधार पर प्रयागराज के लिए उड़ान बुकिंग में 162 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि लखनऊ और वाराणसी के लिए बुकिंग में क्रमशः 42 प्रतिशत और 127 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ये आंकड़े 13 जनवरी से 26 फरवरी की अवधि के हैं. इक्सिगो ने कहा कि प्रयागराज अब सीधी और एक विराम वाली उड़ानों के माध्यम से 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है. पिछले महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए दिल्ली से सिर्फ एक उड़ान थी. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.
एकतरफा किराया 17,000 रुपये तक पहुंचा
इक्सिगो के ग्रुप सीईओ (CEO) आलोक वाजपेयी ने कहा, 'प्रमुख महानगरों से प्रयागराज और आसपास के एयर पोर्ट के लिए वन वे रूट का हवाई किराया कम से कम 30 दिन पहले बुकिंग करने पर औसतन 7,000-10,000 रुपये के बीच है. हालांकि, भोपाल- प्रयागराज जैसे कुछ रूट पर सबसे ज्यादा मांग के समय और सीमित उड़ान उपलब्धता के कारण एकतरफा किराया 17,000 रुपये तक पहुंच गया है.'
प्रमुख ‘स्नान’ तिथियों से पहले यात्रा के लिए किराये में भी बढ़ोतरी हो रही है. उदाहरण के लिए, 27 जनवरी को मुंबई जैसे महानगरों से सीधी उड़ान के लिए किराया 27,000 रुपये एकतरफा तक जा रहा है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग भी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक के लिए बढ़ गई है. कुंभ का वर्तमान संस्करण 12 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है. हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय संयोग 144 वर्षों के बाद हो रहे हैं, जिससे यह अवसर और भी अधिक शुभ हो गया है. (भाषा)