Dabur India: डाबर के हेयर प्रॉडक्ट्स को लेकर अमेरिका-कनाडा में 5400 मुकदमे, कैंसर होने का आरोप
Advertisement
trendingNow11921929

Dabur India: डाबर के हेयर प्रॉडक्ट्स को लेकर अमेरिका-कनाडा में 5400 मुकदमे, कैंसर होने का आरोप

Dabur International Ltd: डाबर इंडिया की तरफ से देर रात शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया, 'अमेरिका और कनाडा में संघीय और राज्य दोनों अदालतों में मुकदमें दायर किए गए हैं.'

Dabur India: डाबर के हेयर प्रॉडक्ट्स को लेकर अमेरिका-कनाडा में 5400 मुकदमे, कैंसर होने का आरोप

Namaste Laboratories Face Cases: डाबर इंडिया (Dabur India) की तीन विदेशी सहयोगी कंपन‍ियां पर अमेरिका और कनाडा में मुकदमें दायर क‍िये गए हैं. डाबर की सहयोगी कंपन‍ियां 'हेयर-रिलैक्सर' प्रोडक्‍ट से गर्भाशय कैंसर और हेल्‍थ से जुड़ी अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बनने के आरोपों में मुकदमों का सामना कर रही हैं. कंपनियों पर अमेरिका और कनाडा में संघीय और राज्य अदालतों में कई मुकदमें दायर किए गए हैं. जि‍न कंपन‍ियों पर मुकदमें दायर क‍िए गए हैं उनमें नमस्ते लेबोरेटरीज एलएलसी, डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड हैं.

संघीय और राज्य दोनों अदालतों में मुकदमें दायर

डाबर इंडिया की तरफ से देर रात शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा गया, 'अमेरिका और कनाडा में संघीय और राज्य दोनों अदालतों में मुकदमें दायर किए गए हैं.' कंपनी ने बताया कि मल्टी-डिस्ट्रिक्ट लिटिगेशन में करीब 5,400 मामले हैं, जिनमें नमस्ते, डर्मोविवा और डीआईएनटीएल (DINTL) के साथ कुछ अन्य उद्योग कंपनियों को प्रतिवादी के रूप में बनाया गया है.

डाबर इंडिया की 27 सहयोगी कंपनियां
कंपनी ने बताया कि कि हेयर रिलैक्सर प्रोडक्‍ट को लेकर कुछ ग्राहकों ने आरोप लगाए हैं कि इसमें ऐसे रसायन हैं ज‍िनके यूज से गर्भाशय कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, डाबर इंडिया की 27 सहयोगी कंपनियां हैं. इन कंपन‍ियों ने साल 2022-23 में कंपनी की इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस से आमदनी में 26.60 प्रतिशत का योगदान दिया था. इस पूरे मामले पर डाबर ने प्रत‍िक्र‍िया जताते हुए कहा क‍ि इन आरापों की पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है. (इनपुट भाषा से भी)

Trending news