दलाल स्ट्रीट में दिखा अडानी का जलवा, गिरते शेयर बाजार में भी दहाड़ रहे हैं ये 9 शेयर
Advertisement
trendingNow12534959

दलाल स्ट्रीट में दिखा अडानी का जलवा, गिरते शेयर बाजार में भी दहाड़ रहे हैं ये 9 शेयर

अमेरिका में उठे घूसकांड के बाद अडानी के गिरे शेयरों ने कमबैक करना शुरू कर दिया है. अडानी के शेयर वापस से चढ़ने लगे हैं. तेजी ऐसी की गिरते शेयर बाजार में भी अडानी के शेयर्स दहाड़ रहे हैं. जहां एक ओर शेयर बाजार में कत्मेआम जारी है.  सेंसेक्स 1300 अंक तक गिर चुका हैं.

 दलाल स्ट्रीट में दिखा अडानी का जलवा, गिरते शेयर बाजार में भी दहाड़ रहे हैं ये 9 शेयर

Adani Share: अमेरिका में उठे घूसकांड के बाद अडानी के गिरे शेयरों ने कमबैक करना शुरू कर दिया है. अडानी के शेयर वापस से चढ़ने लगे हैं. तेजी ऐसी की गिरते शेयर बाजार में भी अडानी के शेयर्स दहाड़ रहे हैं. जहां एक ओर शेयर बाजार में कत्मेआम जारी है.  सेंसेक्स 1300 अंक तक गिर चुका हैं. बीएसई सेंसेक्स 79,138.98 पर पहुंच चुका है, लेकिन अडानी के शेयरों में तेजी बरकरार है. अडानी के 11 में से 9 शेयर गिरते बाजार में भी हरे रंग के साथ कारोबार कर रहे हैं.  

अडानी के शेयरों में तेजी  

अडानी के शेयरों में आज गिरते बाजार में भी तेजी दिखी है. अडानी समूह की ओर से अमेरिका रिश्वत कांड पर आए जवाब के बाद से अडानी के शेयर तेजी जारी है. अडानी समूह की बाजार में लिस्टेड 11 कंपनियों में से 9 के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में तेजी रही.  बीएसई पर अडानी टोटल गैस का शेयर 18.58 प्रतिशत, अडानी पावर का 11.44 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का 9.99 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी का 9.99 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज का 5.32 प्रतिशत, एनडीटीवी का 3.35 प्रतिशत, अडानी विल्मर का 3.17 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स का 2.25 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 2.19 प्रतिशत चढ़ा. 

ऑल टाइम हाई पर ये शेयर

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने भी दिन के लिए अपनी उच्च सीमा को छुआ. हालांकि, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस बीच, बीएसई सेंसेक्स ने 688.82 अंक की गिरावट के साथ 79,545.26 अंक पर और एनएसई निफ्टी ने 222.20 अंक फिसलकर 24,052.70 अंक पर कारोबार किया. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा था कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. 

अडानी पर क्या हैं आरोप  

एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था. कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.  

Trending news