National Emblem Number Plate: हम आपको ऐसी नंबर प्लेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर अशोक चिन्ह बना होता है. ये खास क्यों है और किन लोगों को एलॉट की जाती है, इस बारे में आपको जान लेना चाहिए.
Trending Photos
National Emblem Number Plate: आपने कई तरह की नंबर प्लेट्स देखी होंगी जिनका रंग अलग अलग होता है. लेकिन कभी आपने ऐसी नंबर प्लेट देखी है जिसपर अशोक चिन्ह बना होता है. आज हम आपको ऐसी ही नंबर प्लेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर अशोक चिन्ह बना होता है. ये क्यों खास है और किन लोगों को एलॉट की जाती है, इस बारे में आज आपको भी जान लेना चाहिए.
अशोक चिन्ह वाली नंबर प्लेटें आमतौर पर सामान्य लोगों की निजी गाड़ियों पर नहीं लगती हैं. ये विशेष अधिकारियों और सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित होती हैं.
किन गाड़ियों पर लगती हैं:
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की गाड़ियां: जब वे यात्रा कर रहे होते हैं, तो उनकी गाड़ियों पर अशोक चिन्ह वाली नंबर प्लेटें लगी होती हैं.
राज्यपालों की गाड़ियां: राज्यपालों की गाड़ियों पर भी अशोक चिन्ह वाली नंबर प्लेटें देखी जा सकती हैं.
संसद सदस्यों की गाड़ियां: कुछ विशेष परिस्थितियों में, संसद सदस्यों की गाड़ियों पर भी अशोक चिन्ह वाली नंबर प्लेटें हो सकती हैं.
अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की गाड़ियां: कुछ अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों की गाड़ियों पर भी अशोक चिन्ह वाली नंबर प्लेटें हो सकती हैं, जैसे कि मुख्यमंत्री, मंत्री, आदि.
सरकारी वाहन: कई सरकारी वाहनों पर भी अशोक चिन्ह वाली नंबर प्लेटें देखी जा सकती हैं, जैसे कि पुलिस वाहन, एंबुलेंस, आदि.
क्यों लगती हैं ये नंबर प्लेटें:
पहचान: ये नंबर प्लेटें इन वाहनों को आम जनता के वाहनों से अलग पहचान देती हैं.
सुरक्षा: इन वाहनों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती हैं.
सम्मान: ये नंबर प्लेटें इन वाहनों में सवार व्यक्तियों के पद और अधिकार को दर्शाती हैं.
ध्यान दें: अशोक चिन्ह का प्रयोग भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में किया जाता है और इसका उपयोग केवल अधिकृत व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा ही किया जा सकता है. इसका अनधिकृत उपयोग कानूनन अपराध है.