Best Selling Scooter: होंडा एक्टिवा (Honda Activa) देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. वहीं टीवीएस जुपिटर दूसरे और सुजुकी एक्सेस तीसरे पायदान पर रहता है. हालांकि हीरो के एक स्कूटर ने बिक्री में रिकॉर्ड बना डाला.
Trending Photos
Hero Destini Price and Features: होंडा एक्टिवा (Honda Activa) देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. वहीं टीवीएस जुपिटर दूसरे और सुजुकी एक्सेस तीसरे पायदान पर रहता है. हालांकि हीरो के एक स्कूटर ने बिक्री में रिकॉर्ड बना डाला. हीरो मोटोकॉर्प के डेस्टिनी 125 (Hero Destini) मॉडल ने पिछले महीने 1121% की सालाना ग्रोथ हासिल की है. यह फरवरी महीन में किसी भी मॉडल को मिलने वाली सबसे ज्यादा ईयरली ग्रोथ है. फरवरी 2022 में सिर्फ 674 यूनिट्स की तुलना में फरवरी 2023 में इसकी 8,232 यूनिट्स की बिक्री हुई. यह स्कूटर एक्टिवा 125 और जुपिटर के साथ मुकाबला करता है, और वर्तमान में इसकी डिमांड में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
वेरिएंट और कीमत
यह तीन वेरिएंट्स: STD ड्रम ब्रेक वेरिएंट 71,608 रुपये में, LX ड्रम ब्रेक वेरिएंट 77,218 रुपये में और XTEC ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट 83,808 रुपये में उपलब्ध है. डेस्टिनी 125 में 124.6cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इंजन लगा है. यह इंजन 7000 RPM पर 9 BHP की पावर और 5500 RPM पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक है और इसे सेल्फ-स्टार्ट या किक-स्टार्ट से शुरू किया जा सकता है. स्कूटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रॉलिक डैम्पर्स के साथ 90/100-10 टायर और 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं.
स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, क्रोम मिरर, क्रोम मफलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रोम हैंडलबार एंड, डिजी-एनालॉग क्लस्टर, स्टाइलिश टेल लैंप, एलिगेंट मेटल बॉडी, फ्रंट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी, रेट्रो फ्रंट डिजाइन, सीट बैकरेस्ट सहित कई विशेषताएं हैं.
डेस्टिनी 125 की लंबाई 1809 मिमी, चौड़ाई 729 मिमी, ऊंचाई 1154 मिमी, सैडल ऊंचाई 778 मिमी, व्हीलबेस 1245 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी है. इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक भी है और इसे सात रंग विकल्पों: नेक्सस ब्लू, मैट ब्लैक, नोबल रेड, ब्राउन, मैट रे सिल्वर, पैंथर ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट में खरीदा जा सकता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे