Monsoon Bike Riding Tips: मानसून में बाइक चलानी है तो रहें सावधान! भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां
Advertisement
trendingNow11222873

Monsoon Bike Riding Tips: मानसून में बाइक चलानी है तो रहें सावधान! भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

Bike Riding Tips: अगर आप मानसून सीजन यानी बारिश के सीजन में बाइक राइड करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी बाइक के टायर एकदम परफेक्ट हों और उनकी ग्रिप अच्छी हो.

मानसून में बाइक चलानी है तो रहें सावधान! भूलकर भी न करें ऐसी गलतियां

Bike Riding Tips For Monsoon Season: अगर आप मानसून के सीजन में बाइक से चलते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. दरअसल, मानसून के दौरान मौसम काफी सुहाना होता है और ऐसे में बाइक राइडिंग का अलग ही मजा आता है. लेकिन, अगर राइडर कुछ बातों का ध्यान न रखें तो यह मजा, सजा भी बन सकता है. ऐसे में आज हम कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे मानसून के सीजन में बाइक राइड करते वक्त आपको बचना चाहिए.

बिना अच्छी ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल करना

अगर आप मानसून सीजन यानी बारिश के सीजन में बाइक राइड करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी बाइक के टायर एकदम परफेक्ट हों और उनकी ग्रिप अच्छी हो. अगर आप बिना अच्छी ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल करने की गलती करते हैं, तो यह हादसे का कारण बन सकती है. इसीलिए, यह गलती न करें.

यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान

फन के लिए तेज स्पीड पर बाइक चलाना

बारिश के मौसम में फन के लिए तेज स्पीड पर बाइक चलाने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि बारिश के पानी के कारण सड़कें गीली होती हैं, जिनपर तेज रफ्तार बाइक के फिसलने की संभावना ज्यादा होती है. तेज रफ्तार पर जब आप ब्रेक लगाते हैं, तो बाइक जल्दी फिसलती है, जिससे हादसा हो सकता है. इससे बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स

ज्यादा जलभराव वाली जगहों पर जाकर बाइक से मस्ती करना

बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव हो जाता है. ऐसे में अगर आप जलभराव वाली जगहों पर बाइक लेकर जाते हैं तो आप मस्ती तो कर सकते हैं, यह मस्ती भारी भी पड़ सकती है क्योंकि ज्यादा जलभराव वाली जगहों पर जाने से बाइक के इंजन में पानी जा सकता है और वह सीज भी हो सकता है. इसीलिए, ज्यादा जलभराव वाली जगहों पर जाने की गलत न करें.

लाइव टीवी

Trending news