Kia Carens: किआ कैरेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ), फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं.
Trending Photos
Maruti Ertiga Vs Kia Carens: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा है. बीते महीने यानी अक्टूबर 2022 में Maruti Ertiga की कुल 10494 यूनिट बिकी हैं, जिसके साथ ही यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले कार रही. लेकिन, इसका मतलब यह तो नहीं कि इसके अलावा कोई और एमपीवी न बिक रही हो. किआ कैरेंस की भी अच्छी बिक्री हो रही है. ऐसे में जिन लोगों को Maruti Ertiga पसंद नहीं है, वह किआ कैरेंस को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. चलिए, आपको किआ कैरेंस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
फीचर्स
किआ कैरेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ), फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पेन सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम, दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स, ड्राइवर-सीटर हाइट अडजस्टमेंट, क्रूज कंट्रोल, 64 एंबिएंट लाइटिंग, तीनों रो में डेडिकेटेड एसी वेंट्स, एयर प्यूरिफायर और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं.
स्पेसिफिकेशन
Kia Carens में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/114एनएम), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) मिलते हैं. एमपीवी में तीन ड्राइव मोड- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं. यह 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) के साथ आती है. यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ऑप्शन में आती है. 6 सीटर ऑप्शन सिर्फ टॉप मॉडल- लग्जरी प्लस में मिलता है.
कीमत
अर्टिगा की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि किआ कैरेंस की कीमत 9.60 लाख रुपये से शुरू होती है. इनसे बेस वेरिएंट में करीब एक लाख रुपये का अंतर है. हालांकि, टॉप वेरिएंट में बहुत ज्यादा फर्क है. टॉप वेरिएंट के लिए कैरेंस की कीमत 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर