टेस्ला को धूल चटा देगी ये देसी इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स देख Elon Musk के भी छूट जाएंगे पसीने!
Advertisement
trendingNow12653547

टेस्ला को धूल चटा देगी ये देसी इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स देख Elon Musk के भी छूट जाएंगे पसीने!

Mahindra BE6: इसमें ग्राहकों को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) की सुविधा मिल जाती है जिसकी वजह से बेहतर परफॉरमेंस डायनेमिक्स मिल जाता है. 

टेस्ला को धूल चटा देगी ये देसी इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स देख Elon Musk के भी छूट जाएंगे पसीने!

Mahindra BE6: महिंद्रा BE 6 को हाल ही में लॉन्च किया गया है. लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखते हुए महिंद्रा ने इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में उतारा है जिसे लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. अब भारत में किफायती टेस्ला कार की एंट्री का भी ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में आज हम आपको इस स्वदेशी इलेक्ट्रिक कार की खूबियों के बारे में विस्तार से समझाने जा रहे हैं जो और ये भी बताएंगे कि कैसे ये टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार पर भारी पड़ने वाली है.

महिंद्रा BE 6

महिंद्रा BE 6 में दो बड़े (क्रेटा EV की तुलना में) बैटरी विकल्प हैं: 59kWh और 79kWh। 59kWh वैरिएंट 231 PS और 380Nm का टॉर्क देता है, जबकि 79kWh मॉडल 286 PS और समान टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है. 

ये है खासियत 

इसमें ग्राहकों को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) की सुविधा मिल जाती है जिसकी वजह से बेहतर परफॉरमेंस डायनेमिक्स मिल जाता है. प्रभावशाली रूप से, BE 6 छोटी बैटरी के साथ 557 किमी और बड़ी बैटरी के साथ 683 किमी की रेंज का वादा करता है.

कितनी है महिंद्रा BE 6 की शुरुआती कीमत 

महिंद्रा BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

 

Trending news