हुंडई ने लॉन्च की Creta Electric, एक बार चार्ज करके चलेगी 473KM; किस वेरिएंट की कितनी है कीमत?
Advertisement
trendingNow12605523

हुंडई ने लॉन्च की Creta Electric, एक बार चार्ज करके चलेगी 473KM; किस वेरिएंट की कितनी है कीमत?

Hyundai Creta Electric Price: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है. हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 8 मोनो-टोन और 2 ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध है.

हुंडई ने लॉन्च की Creta Electric, एक बार चार्ज करके चलेगी 473KM; किस वेरिएंट की कितनी है कीमत?

Hyundai Creta Electric Variants: हुंडई ने अपनी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक क्रेटा को चार वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है. इसकी शुरुआती कीमत 17,99,000 रुपये रखी गई है. यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 473 किलोमीटर की शानदार रेंज देने का वादा करती है.

इलेक्ट्रिक क्रेटा हुंडई की लेटेस्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथा आई है, जिसमें ADAS लेवल 2 भी शामिल है. इस सिस्टम में 19 एडवांस्ड सेफ्टी फंग्शन जैसे फ्रंट ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस, कोलिजन वार्निंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और लेन कीपिंग असिस्ट शामिल हैं, जो सेफ और स्मार्ट ड्राइविंग एक्सपीरिएंस सुनिश्चित करते हैं.

Hyundai Creta Electric Variant And Price

  • Executive: Rs 17,99,000

  • Smart: Rs 18,99,900

  • Smart (O): Rs 19,49,900

  • Premium: Rs 19,99,900

Hyundai Creata Electric में मिलते हैं ये फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ खास फीचर्स हैं, जैसे पैसेंजर वॉक-इन डिवाइस, जिससे रियर सीट वाले लोग फ्रंट सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल पावर्ड सीट्स विद वेंटिलेशन, पैनोरामिक सनरूफ, एडीएएस लेवल 2, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल की और सस्टेनेबल मटेरियल्स का भी इस्तेमाल किया गया है.

कलर ऑप्शन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 8 मोनो-टोन और 2 ड्यूल-टोन कलर में उपलब्ध है, जिनमें 3 मैट कलर भी शामिल हैं.

बैटरी पैक
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है. इसमें पहला 42kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 390 किमी. है. ये 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 8.5 सेकंड में पकड़ लेती है. वहीं, दूसरा बैटरी पैक 51.4kWh का है. इसकी रेंज 473 किमी. है. ये वैरिएंट सिर्फ 7.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से 10-80% चार्ज करने में सिर्फ 58 मिनट लगते हैं. वहीं, इसे 11kW वॉल बॉक्स चार्जर से 10-100% तक चार्ज करने में लगभग 4 घंटे लगते हैं.

Maruti Suzuki E Vitara: आ गई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स जानकर आप भी कहेंगे 'दिल खुश कर दिया'

Trending news