Honda Amaze: होंडा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जबरदस्त माइलेज वाली ये कार मिल रही है सिर्फ 7.99 लाख में, 7 दिन बाद बढ़ जाएगी कीमत!
Advertisement
trendingNow12613566

Honda Amaze: होंडा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जबरदस्त माइलेज वाली ये कार मिल रही है सिर्फ 7.99 लाख में, 7 दिन बाद बढ़ जाएगी कीमत!

Honda Amaze​ Offer: मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा ने ग्राहकों को एक जबरदस्त मौका दिया है. कंपनी ने इस बात का ऐलान किया है कि जिसे भी होंडा की अमेज खरीदना है, वह इसे खरीद लें वरना इस महीने की आखिर से कार की कीमत में काफी इजाफा होने वाला है. अभी होंडा अमेज की कीमत करीब 8 लाख रुपये है. 

Honda Amaze: होंडा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जबरदस्त माइलेज वाली ये कार मिल रही है सिर्फ 7.99 लाख में, 7 दिन बाद बढ़ जाएगी कीमत!

Honda Amaze Offer Price: कार बनाने वाली मशहूर कंपनी होंडा ने हाल की में एक ऐलान किया है कि वह होंडा अमेज की कीमत को इस महीने की आखिर से बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसका मतलब साफ है कि अगर आप होंडा की अमेज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो ये बिल्कुल सही मौका है. कंपनी 31 जनवरी 2025 से अपने इस कार की कीमत को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. साल 2024 में इस अमेज के अपडेटेड मॉडल को लांच किया गया था. 

ADAS से लैस है कार
कंपनी ने अमेज के तीसरे जनरेशन में काफी कुछ बदलाव किया है. इसके एक्सटीरियर्स और अपग्रेडेड इंटीरियर्स ने गाड़ी के लुक्स को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत है इसका ADAS सिस्टम, जो इसको काफी ज्यादा मजबूत बनाता है. ये फीचर्स अब तक सिर्फ टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट्स पर उपलब्ध था. 

कलर और वैरिएंट्स
होंडा अमेज के इस नए मॉडल में तीन वैरिएंट्स और 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसकी इकोनॉमी और पावर भी काफी बेहतरीन है. मार्केट में इस कार का मुकाबला मारुति डिजायर, मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, हुंडई ऑरा और हुंडई i20 जैसी कारों से है. 

सेल्स डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष ने क्या कहा? 
इस बारे में बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष कुणाल बेहल ने मीडिया को बताया कि "तीसरी जेनरेशन की होंडा अमेज का ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.  ग्राहकों ने इसके स्टाइलिश डिजाइन, प्रीमियम क्वालिटी और सेगमेंट-फर्स्ट ADAS फीचर की काफी तारीफ की है. हमारे ग्राहकों का यह विश्वास हमें हमारे उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम खुश हैं कि हम नई अमेज की शुरुआती कीमतों को 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा रहे हैं, ताकि और भी अधिक कस्टमर इस जबरदस्त कार का मालिक बन सकें."

 

Trending news