Car Driving Tips During Heavy Fog: कोहरे में गाड़ी चलाना एक मुश्किल टास्क हो सकता है और इसे आसान बनाने के लिए आज हम आपको कुछ आसान से ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Car Driving Tips During Heavy Fog: कोहरे में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो सकता है, खासकर जब विजिबिलिटी कम हो, ऐसी स्थिति में हादसों का डर बना रहता है. लेकिन कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक्स के साथ आप कोहरे में भी सुरक्षित और आराम से गाड़ी चला सकते हैं.
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए टिप्स
धीमी गति से चलें: कोहरे में हमेशा धीमी गति से चलें. इससे आपको अचानक ब्रेक लगाने या मोड़ लेने का समय मिल जाएगा.
सुरक्षित दूरी बनाए रखें: सामने वाली गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाकर चलें ताकि अगर उसे अचानक रुकना पड़े तो आप भी सुरक्षित रुक सकें.
हेडलाइट्स का सही इस्तेमाल करें: कोहरे में हमेशा लो बीम हेडलाइट्स का इस्तेमाल करें। हाई बीम से कोहरा और ज्यादा फैल जाता है जिससे विजिबिलिटी और कम हो जाती है.
फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें: अगर आपकी कार में फॉग लाइट्स हैं तो उनका इस्तेमाल करें. ये लाइट्स कोहरे को काटकर विजिबिलिटी बढ़ाने में मदद करती हैं.
वाइपर और डिफ्रॉस्टर का इस्तेमाल करें: विंडशील्ड पर जमा कोहरे को हटाने के लिए वाइपर और डिफ्रॉस्टर का इस्तेमाल करें.
साइड विंडोज बंद रखें: साइड विंडोज को बंद रखने से कार के अंदर कोहरा कम जमा होता है.
सड़क के किनारे बने निशानों पर ध्यान दें: सड़क के किनारे बने निशानों जैसे कि व्हाइट लाइन्स या रोड मार्किंग्स पर ध्यान दें. ये आपको अपनी लेन में रहने में मदद करेंगे.
रेडियो या ऑडियो सिस्टम की आवाज कम करें: ताकि आप आसपास की आवाजें जैसे कि हॉर्न या सायरन को सुन सकें.