भाई दूज पर बहनें भाई के तिलक करती हैं और भाई भी बहनों को गिफ्ट देते हैं. मेष राशि के जातकों को ऊन के वस्त्र या फिल लाल रंग की साड़ी उपहार में दे सकते हैं. वृषभ राशि के जातकों को चांदी का सामान या फिर चांदी के आभूषण दिए जा सकते हैं. मिथुन राशि वाले जातकों को इस साल लहरियां साड़ी गिफ्ट में दी जा सकती है.
जिन भाइयों की बहनों की राशि कर्क है उन्हें भाई दूज पर पंचधातु की वस्तुएं और कपड़े उपहार में दिए जा सकते हैं. वहीं, सिंह राशि की महिलाओं को ताम्रपत्र या लाल रंग के कंगन उपहार में दे सकते हैं. इसके साथ ही, कन्या राशि के जातकों को उपहार में गुलदस्ता और हरी साड़ी उपहार में दें.
इस भाई दूज भाई अपनी तुला बहनों को सफेद ऊन और चावल उपहार में दे सकते हैं. वहीं, वृश्चिक महिलाओं को अष्टधातु की वस्तु और गुलाबी रंग की साड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं. धनु राशि वालों को इस दौरान पीलत की वस्तुएं और पीले रंग के वस्त्र उपहार में दिए जा सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि वाली महिलाओं को उपहार में कोई रसोई के बर्तन या पात्र दिए जा सकते हैं. वहीं, कुंभ राशि के जातकों को बिजली से जुड़ी वस्तुएं दी जा सकती हैं. इसके अलावा मीन राशि की महिलाओं को आसमानी रंग के कपड़े दे सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़