Shivratri 2023: माघ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को शनिवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन राशि के अनुसार, भगवान शंकर की पूजा करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं.
Trending Photos
Mahashivratri Puja Vidhi: ग्रहों के दोष के कारण ही किसी भी व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आती हैं या फिर खुशियों से झोली भर जाती है. देवों के देव महादेव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी यानी शनिवार को होगा. इस अवसर पर यदि आप अपनी राशि के अनुसार भोलेनाथ की पूजा करेंगे तो भोले शंकर प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद प्रदान करेंगे, जिससे आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
पूजन विधि
शिवलिंग की पूजा करने के लिए सबसे पहले जल अर्पित करें, फिर दूध और दूध से अभिषेक के बाद पुनः जल चढ़ाएं, फिर शहद, घी, दही आदि विभिन्न पदार्थों से अभिषेक करना चाहिए. किंतु एक बात याद रखनी है कि किसी भी सामग्री से अभिषेक करने के बाद जल से अभिषेक करना अनिवार्य होता है, फिर बेलपत्र, पुष्प, माला, सुगंध और भोग अर्पित करें.
राशि के अनुसार पूजा
भगवान शिव तो सिर्फ एक लोटा जल अर्पण करने से ही अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं, किंतु यदि लोग अपनी राशि के अनुसार, सामग्री का अर्पण करते हुए पूजन करें तो मिलने वाला फल कई गुना हो जाता है तो आइए जानते है किस राशि के लोगों को किस सामग्री से पूजन करना चाहिए. पूजन करने के बाद पूरी श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ भगवान की आरती करें और भोग लगाकर सभी लोगों को दें.
मेष- मेष राशि के लोगों को जौ एवं दूध से शिव जी का पूजन करना श्रेष्ठ फलदायक रहता है.
वृष- इस राशि के लोगों को सफेद रंग के फूल और काले तिल से पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को शहद और तिल से शिवलिंग का पूजन करना उचित रहता है.
कर्क- इस राशि वालों को सफेद तिल से पूजन करना ठीक रहता है.
सिंह- सिंह राशि के लोग भोलेनाथ को गुड़ तथा फूल अर्पित करें तो उनके लिए अच्छा रहेगा. .
कन्या- इस राशि वालों को महादेव का शहद से अभिषेक करना अधिक लाभदायक रहता है.
तुला- तुला राशि के लोगों को शक्कर से पूजन करना चाहिए.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों को गाय के दूध से शिव शंकर का पूजन करना चाहिए.
धनु- धनु राशि वालों को शिवजी पर सफेद तिल अवश्य ही अर्पित करने चाहिए.
मकर- इस राशि के लोगों को काले तिलों से पूजन करना चाहिए.
कुंभ- कुंभ राशि के लोग जौ और तिल से पूजन करें.
मीन- मीन राशि वाले जौ, फूल और काले तिलों से पूजन करें.