Guru Vakri 2022: 12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में वक्री हुए देव गुरु बृहस्पति, इन 3 राशियों का चमकेगा सितारा; क्या आप भी हैं शामिल?
Advertisement
trendingNow11352181

Guru Vakri 2022: 12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में वक्री हुए देव गुरु बृहस्पति, इन 3 राशियों का चमकेगा सितारा; क्या आप भी हैं शामिल?

Jupiter Retrograde 2022: देव गुरु बृहस्पति 12 साल अपनी स्वराशि मीन में उल्टी चाल घूम रहे हैं. उनके इस प्रकार वक्री होने से 3 राशि वालों के भाग्य का सितारा बुलंदी पर होने जा रहा है. उन्हें नौकरी-व्यापार में जबरदस्त फायदे होंगे.

Guru Vakri 2022: 12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में वक्री हुए देव गुरु बृहस्पति, इन 3 राशियों का चमकेगा सितारा; क्या आप भी हैं शामिल?

Brahaspati ka Ulti Chaal Chalna: देवताओं के गुरू बृहस्पति 12 साल बाद अपनी स्वराशि मीन में वक्री हुए हैं. यानी कि वे इस राशि में उल्टी चाल से घूम रहे हैं. वे इस राशि में 23 नवंबर तक इसी तरह विचरण करते रहेंगे. उनके वक्री होने का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग असर पड़ेगा. हालांकि 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों को इस दौरान नौकरी-कारोबार में जबरदस्त सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.

अटके हुए काम हो सकते हैं पूरे 

कर्क राशि (Cancer): इस राशि के लोगों के लिए बृहस्पति ग्रह का वक्री होना काफी शुभ होने जा रहा है. उन्हें नौकरी-व्यापार में अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे. कामधंधे के सिलसिले में लंबी यात्राएं हो सकती हैं. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कई अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मुकदमों में राहत मिल सकती है. बच्चों की पढ़ाई की ओर से आपको निश्चिंतता मिलेगी.

नौकरी में मिल सकती है नई जिम्मेदारी

मिथुन राशि (Gemini): मिथनु राशि के लोगों को नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. साथ ही नौकरी में कोई नई जिम्मेदारी, प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकता है. बिजनेस में कई नए सौदे हासिल होने के भी योग बन रहे हैं. आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा और परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का मौका मिलेगा. आपके घर में शुभ कार्य भी हो सकते हैं. 

आर्थिक समस्याएं हो जाएंगी खत्म

वृष राशि (Taurus): आपके लिए बृहस्पति का वक्री होना कई खुशियां लेकर आया है. आपकी आर्थिक समस्याएं अब खत्म होने जा रही हैं. आय के नए-नए स्रोत खुलेंगे और व्यापार का विस्तार होगा. कई बड़ी कंपनियों की ओर से भी आपको ऑर्डर मिल सकते हैं. आप इस वक्री काल में कोई नई संपत्ति या वाहन भी खरीद सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news