PAK: एंटी टेरेरिज्म की बिल्डिंग पर आतंकवादियों का कब्जा, स्टाफ को बंदी बना रखी यह मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1491863

PAK: एंटी टेरेरिज्म की बिल्डिंग पर आतंकवादियों का कब्जा, स्टाफ को बंदी बना रखी यह मांग

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़ी घटना पेश आई है, दरअसल यहां हिरासत में लिए कुछ आतंकवादियों ने एंटी टेरेरिज्म की बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया है और वहां के स्टाफ को भी बंदी बना लिया है. 

File PHOTO

Pakistani Anti Terrorism: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के बन्नू में एंटी टेरेरिज्म डिपार्टमेंट की बिल्डिंग पर आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया है. साथ ही वहां जांच करने वाले स्टाफ को भी बंधक बना लिया है. अफगानिस्तान में उनके महफूज़ स्थानांतरण की मांग की. डॉन अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बन्नू में देर रात तक चली झड़प में दो सिक्योरिटी जवान भी जख्मी हो गए. हालांकि, मुख्यमंत्री खैबर पख्तूनख्वा के विशेष सहायक बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने दावा किया कि हालात कंट्रोल नियंत्रण में है और सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू कर दिया है.

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के ज़रिए चलाए जा रहे सुविधा केंद्र में हिरासत में लिए गए आतंकवादी लॉक-अप से बाहर निकलने में कामयाब रहे और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया. एक सरकारी ज़राए ने कहा कि आतंकवादियों ने इमारत पर कब्जा कर लिया और सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक फौजी जख्मी हो गए.

ज़राए ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और बंधकों को छुड़ाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. एंटी टेरेरिज्म की बिल्डिंग को छावनी तब्दील कर दिया गया है और आस-पास के लोगों को अंदर रहने के लिए कहा गया है. इससे पहले, जराए ने बताया कि आतंकवादियों के साथ बातचीत चल रही है, जबकि ऑपरेशन के लिए पाकिस्तानी फौज और पुलिस के कमांडो तैनात हैं.

बैरिस्टर सैफ ने कहा कि हिरासत में लिए गए कुछ 'आतंकवादियों' ने सिक्योरिटी फोर्सेज़ से हथियार छीनने की कोशिश की थी. एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुई जिसमें एक आतंकवादी ने कथित तौर पर एक सुरक्षा अधिकारी पर बंदूक तान दी और उसे पकड़ लिया.

कथित आतंकवादियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए महफूज़ रास्ते की मांग की और मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. इसके अलावा एक आतंकवादी को यह भी कहते हुए सुना गया है कि उसकी हिरासत में आठ से दस सुरक्षाकर्मी हैं.

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए उनके 35 सहयोगी, जिन्हें फिदायीन के नाम से जाना जाता है, मुक्त होने में कामयाब रहे और उन्होंने पाकिस्तान सरकार से हवाई रास्ते से अफगानिस्तान के लिए उनकी रवानगी यकीनी करने की मांग की. उन्होंने कहा, "हमने जेल तोड़ दी है और सुरक्षाकर्मी हमारी हिरासत में हैं और अगर हमें सुरक्षित रास्ता मुहैया कराया गया तो उन्हें सुरक्षित रिहा कर दिया जाएगा."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news