Truffles: ट्रफल, नाम तो आपने कई बार सुना होगा और शायद खाया भी होगा लेकिन ये हकीकत में कैसा दिखता है?
Trending Photos
What is Truffle: खाने कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर लगता है कि यह कुछ और ही है. आज हम आपको एक ऐसी ही चीज से बारे में बताने जा रहे हैं जो खाई जाती है लेकिन देखने में किसी पत्थर के जैसी लगती है. साथ ही यह भी बताएंगे कि इस चीज की सऊदी अरब में मांग बहुत बढ़ रही है. मांग ज्यादा होने की वजह से यह करीब 63 हजार रुपये किलो बिक रही है. तो आइए फिर जानते हैं कि आखिर ये चीज क्या और क्यों ये इतनी महंगी बिक रही है.
दरअसल तस्वीर में दिखाई दे रही चीज कोई पत्थर नहीं बल्कि 'ट्रफल' है. जिसे अरबी भाषा में 'अलफका' कहा जाता है. इसके अलावा इसको मौसमी जंगली मशरूम के नाम भी जाना जाता है. सऊदी अरब में ट्रफल की मांग काफी बढ़ रही है और बहुत कम तादाद में यह मौजूद है. समाचार एजेंसी एसपीए के मुताबिक सऊदी के रेगिस्तानों में इन दिनों 'अल-फ़क़ा' की तलाश बढ़ गई है. इसे हजारों लोग बड़े चाव से खाते हैं. सीजन की शुरुआत में इसकी कीमत ज्यादा होती है. धीरे-धीरे कीमत कम होती जाती है.
'भारत पर छोटे-छोटे बम गिराने' वाला पाकिस्तानी नशेड़ी मंत्री गिरफ्तार, जल्द लगेगा इमरान का नंबर!
हुदूद उत्तरी इलाका अल-फका के उत्पादन के लिए पूरे सऊदी अरब मशहूर है. यहां अलग-अलग तरह की मौसमी जंगली मशरूम उगाई जाती हैं. उनमें से एक अल्जाबिदी कहलाती है जो सफेद रंग की होती है. उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. एक को अल-असमर और दूसरे को अल-खलासी कहते हैं, इसका रंग लाल होता है.
सऊदी अरब में यह सर्दियों का अहम खाना होता है. इसे अलग-अलग तरह से पकाया जाता है. कुछ मूल निवासी असली घी, ब्रेड और तली हुई मशरूम का मिक्सचर खाते हैं.
एक खबर के मुताबिक उत्तरी सीमांत में अल-फ़िक़ा एक्सपर्ट्स के प्रमुख सलीम अल-अंजी का कहना है कि अल-फ़िका को खोजने का सबसे अच्छा वक्त सुबह से 11 बजे तक है. इसके अलावा सूरज छिपने से कुछ देर पहले तक भी इसको तलाशना अच्छा होता है.
बता दें कि यह एक मौसमी चीज है, जो जमीन के अंदर तब बनती है जब बारिश के बाद जमीन में पानी भर जाता है.
ZEE SALAAM LIVE TV