Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराईच में पिछले साल दंगा हुआ था. इस दंगे के मुल्जिम ने खुद को आग लगा ली है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बहराइच दंगे के एक मुल्जिम ने खुद को आग लगा ली है. मुल्जिम का नाम सरफुद्दीन है. वह बहराइच दंगे के मामले में जेल गया था. सरफुद्दीन जमानत पर छूटकर बाहर आया था. सरफुद्दीन पर मनोज नाम के शख्स पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का इल्जाम था. सरफुद्दीन आग में संगीन तौर से झुलस गया है. उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बहराइच में दंगा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के महसी महाराजगंज में 13 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के लिए रैली जा रही थी. इस दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान गोपाल मिश्रा नाम के शख्स की मौत हो गई. इसके बाद इलाके में भयानक दंगे हुए. गोपाल मिश्रा सरफराज के घर पर चढ़ गए और वहां इस्लामी झंडा निकाल कर भगवा झंडा लहरा दिया. इसके बाद उनकी गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद महसी महाराजगंज में हिंसा फैल गई. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. कई दिनों तक इंटरनेट बंद रहा. हिंसा के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर तकरीबन 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारियां अभी भी जारी हैं.
यह भी पढ़ें: बहराईच हिंसा; 3 महीने बाद गिरफ्तार किए गए फेरू और शरीफ; ये हैं इल्जाम
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक महसी महाराजगंज में विवाद तब बढ़ा जब डीजे पर भड़काऊ गाने बजाए जाने लगे. इस पर मुसलमानों ने आपत्ति जताई. आस पास के लोगों ने बताया कि विवाद तब बढ़ा जब हिंदू पक्ष के लोग डीजे बंद करने के लिए राजी नहीं हुए. इसके बाद मुस्लिम लोगों ने डीजे के तार निकाल दिए. इसके बाद विवाद बढ़ा.
इंटरनेट पर पाबंदी
जिस जगह पर हिंसा हुई वह इलाका महसी महाराजगंज बहराइच से 30 किलोमीटर की दूरी पर है. बहराईच हिंसा के दौरान कई लोगों ने फर्जी वीडियो प्रसारित करने शुरू कर दिए. इसके बाद पर इंतेजामिया ने इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी.