Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. लेकिन, गिरफ्तार आरोपी ने जो खुलासा किया है वो जानकर हर कोई हैरान है.
Trending Photos
Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले मामले में पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. लेकिन, गिरफ्तार आरोपी ने जो खुलासा किया है वो जानकर हर कोई हैरान है. आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से किसी भी तरह से कोई कनेक्शन नहीं है. आरोपी ने लॉरेंस गैंग के नाम पर UAE के नंबर से सांसद को व्हाट्सएप पर कॉल कर धमकी दी थी. आरोपी महेश पांडेय ने अपनी साली के नंबर से व्टाह्सएप अकाउंट बनाकर पप्पू यादव को धमकी दी थी. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
पप्पू यादव धमकी मामला अपडेट: धमकी लारेंस बिश्नोई ने नहीं पांडेय दी थी,धमकी देने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार
- दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शक्श को गिरफ्तार किया है
- महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नही है pic.twitter.com/kCv8Dtv7uH— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) November 2, 2024
बता दें कि, पिछले दिनों से सोशल मीडिया के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था. इस बारे में चार बार के सांसद ने पूर्णिया एसपी समेत बिहार के डीजीपी से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पूर्णिया एसपी ने मामले की जांच की. इस दौरान साईबर सेल पता चला कि जिसने पप्पू यादव को धमकी दी है, उसका नाम महेश पांडेय है और वह राजधानी दिल्ली का रहने वाला है. पूर्णिया पुलिस ने आज दिल्ली से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
साली के नाम से UAE में लिया सिम
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी महेश कुछ सांसदों और विधायकों के यहां पहले काम कर चुका है और वह कुछ दिन पहले ही अपनी साली के पास घूमने खाड़ी देश गया था. उसने यूएई में रहने के दौरान अपनी साली के नाम से एक सिम ली थी. लेकिन, भारत लौटते वक्त उसने अपनी साली को सिम नहीं लौटाई और फिर भारत में उसने यूएई के उसी नंबर से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर चलाने लगा.
इंटरनेट से नंबर निकालकर दी धमकी
इसी बीच, मुंबई में एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर दिए पप्पू यादव के बयान को देखकर सांसद के खिलाफ षडयंत्र रचा. उसने पप्पू यादव का कॉन्टैक्ट नंबर इंटरनेट के जरिए निकालकर उसी जाली व्हाट्सएप अकाउंट से मैसेज भेजकर धमकी दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से यूएई नंबर की सिम और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.