VADODARA Crocodile Video: गांव में घुसा 15 फीट लंबा मगरमच्छ, घर के बाहर कर रहा था आराम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2405211

VADODARA Crocodile Video: गांव में घुसा 15 फीट लंबा मगरमच्छ, घर के बाहर कर रहा था आराम

VADODARA Crocodile Video: गुजरात के वडोदरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मगरमच्छ घर के बाहर आराम करता दिख रहा है. इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.

VADODARA Crocodile Video: गांव में घुसा 15 फीट लंबा मगरमच्छ, घर के बाहर कर रहा था आराम

VADODARA Crocodile Video: गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालात भी बने हुए हैं. इस सब के बीच वडोदरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक घर के बाहर मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. वडोदरा के फतेहगंज इलाके के करीब का यह मामला है.

वडोदरा में 15 फीट लंबा मगरमच्छ

जब स्थानीय लोगों ने 15 फुट लंबे इस मगरमच्छ को देखा तो उन्होंने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के वॉलेंटीयर्स मौके पर पहुंचे और उन्होंने मगरमच्छ को एक घर के दरवाजे पर आराम करते हुए पाया. स्वयंसेवकों को बचाव कार्य सावधानी से करना पड़ा क्योंकि मगरमच्छ बहुत एग्रेसिव था.

कई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू

कई घंटे की मशक्कत के बाद फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया. एक ऐसा ही मामला हाल ही में पेश आया था. 11 फीट लंबे मगरमच्छ को समा इलाके से बचाया गया था, जहां उसे बुधवार देर रात बाढ़ के पानी में तैरते देखा गया था.

300 मगरमच्छों की घर है यह नदी

बता दें गुजरात में दो दिनों से भार बारिश जारी है, जिसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालात हैं. मिलिट्री और डिज़ास्टर मैनेजमेंट टीम लोगों को बचाने का काम कर रही है. अभी तक बारिश से जुड़े हादसों में 28 लोगों की जान जा चुकी है. बारिश की वजह से विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई है, जो लगभग 300 मगरमच्छों का घर है. जब नदी का पानी शहर में भरा तो मगरमच्छ गावों में घुस गए.

Trending news