UP News: BJP नेता संजीव बालियान ने उठाई पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग; दी बड़ी दलील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1896580

UP News: BJP नेता संजीव बालियान ने उठाई पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग; दी बड़ी दलील

UP News: लोकसभा चुनाव से पहले वेस्ट यूपी को एक अलग राज्य बनाने की मांग उठी है. जाट नेता संजीव बालियान ने ये मांग उठाई है और इसके पीछे एक मजबूत दलील दी है.

UP News: BJP नेता संजीव बालियान ने उठाई पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग; दी बड़ी दलील

UP News: लोकसभा चुनाव का वक्त करीब आने लगा है, ऐसे में लीडर्स अलग-अलग मुद्दों को जनता के बीच लेकर आ रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पश्चिम यूपी को एक अलग राज्य का दर्जा देने की मांग कर दी है. उनका कहना है कि पश्चिम यूपी को एक अलग राज्य बनाया जाए और इसकी राजधानी मेरठ हो. संजीव बालियान मेरठ से ही सांसद हैं और प्रदेश के जाट नेता के तौर पर जाने जाते हैं. रविवार को उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में यह बात कही है.

संजीव बालियान ने क्या कहा?

इस प्रोग्राम के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश इलाके को अलग राज्य बनाने, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, सर छोटू राम और राजा महेंद्र सिंह को भारत रत्न देने की मांग की गई. इसके अलावा उन्होंने देश की नई संसद में महाराजा सूरजमल का स्मारक करने की भी मांग उठाई.

संजीव बालियान ने क्या कहा?

अपने संबोधन के दौरान संजीव बालियान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक अलग राज्य बनाना चाहिए और मेरठ को इसकी राजधानी बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां की आबादी आठ करोड़ है और यहां से हाई कोर्ट की दूरी 750 किलोमीटर है, इसलिए यह मांग पूरी तरह से जायज़ हो जाती है.

जाट आरक्षण पर क्या बोले संजीव?

इस दौरान संजीव बालियान ने जाट आरक्षण को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि खराब वकालत की वजह से आरक्षण खत्म हो गया. सरकार ने मजबूती से कोर्ट में अपना पक्ष रखा, लेकिन भविष्य में जो कोई भी जाट आरक्षण की बात करेगा, मैं उसके पीछे रहूंगा.

वेस्ट यूपी में 30 जिले

जानकारी के लिए बता दें पश्चिन यूपी में 30 जिले आते हैं, जिनमें मेरठ, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मोरादाबाद, बिजनोर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूँ, पिलीभीत, शाहजहाँपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद आता है.

7 डिविजन में आते हैं ये जिले

ऊपर बताए गए 30 जिले 7 डिविजन के अंदर आते हैं. ये 7 डिविजन कुछ इस तरह हैं.
1- मेरठ मंडल
2- सहारनपुर मंडल
3- मुरादाबाद मंडल
4- बरेली मंडल
5- आगरा मंडल
6- अलीगढ संभाग
7- कानपुर मण्डल

Trending news