UP: मुरादाबाद में चांद और अफसर आपस में भीड़े, जमकर हुआ गोलीबारी और पथराव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2610045

UP: मुरादाबाद में चांद और अफसर आपस में भीड़े, जमकर हुआ गोलीबारी और पथराव

Moradabad News: पुलिस के मुताबिक, कटघर थाना क्षेत्र में सिरसा इनायतपुर गांव के रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली में पुराने किसी मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही है. दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग की घटना हुई है.

UP: मुरादाबाद में चांद और अफसर आपस में भीड़े, जमकर हुआ गोलीबारी और पथराव

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना कटघर स्थित इनायतपुर में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग की घटना हुई है. यह घटना रविवार देर शाम की है, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. एसपी सिटी मुरादाबाद कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर में एक गांव सिरसा इनायतपुर में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग हुई. सूचना मिलते ही तत्काल हमारी फोर्स वहां पहुंची. जैसे ही फोर्स वहां पहुंची, लोग भाग गए. जानकारी करने पर पता चला कि दो पक्ष हैं. वहां एक पक्ष का नेता अफसर है, जबकि दूसरे का चांद है.

उन्होंने आगे बताया कि चांद और अफसर किसी पुराने विवाद में आपस में भिड़ गए. रविवार को किसी मुकदमे के फैसले को लेकर विवाद हुआ था. दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग हुई. उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. 10 लोग नामजद हैं. कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं. विवेचना की जा रही है. जितने लोग इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. 

चांद बाबू और अफसर अली में चल रही थी रंजिश
पुलिस के मुताबिक, कटघर थाना क्षेत्र में सिरसा इनायतपुर गांव के रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली में पुराने किसी मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही है. दोनों के घर आमने-सामने हैं. पुराने मुकदमे में फैसला करने को लेकर एक पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़े, दोनों तरफ के घरों की छतों से पथराव शुरू हो गया. इस दौरान चांद बाबू के पक्ष से अफसर अली के घर पर पथराव के साथ तमंचे से फायरिंग की गई.

इस घटना का सामने के मकान से पूरा वीडियो बना लिया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची और गांव के लोगों से पूछताछ की.

Trending news