Saudi Arabia News: सऊदी अरब में राजस्थान के 7 मजदूर फंस गए हैं. उन्हें पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी करते हुए भारतीय सरकार से अपील की है.
Trending Photos
Saudi Arabia News: सऊदी एक बार फिर मजदूरों के फंसने की जानकारी सामने आई है. इस बार राजस्थान के शेखावाटी के 7 मजदूर सऊदी अरब में फंस गए हैं. वीडियो जारी करते हुए उन्होंने सरकार से मदद मांगी है. वह कहते दिख रहे हैं कि उन्हें चार महीने से वेतन नहीं मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार फंसे हुए मजदूरों में 2 झुंझुनू एक चूरू और 4 सीकर जिले के हैं. अब ये मजदूर वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं.
आरोप है कि मुंबई की एक ट्रैवल कंपनी ने मजदूरों को अच्छा वेतन दिलाने का झांसा दिया और उन्हें सऊदी अरब भेज दिया. वह अब पराए देश में फंस गए हैं और पिछले चार महीनों से उन्हें कोई वेतन भी नहीं मिला है. इन मजदूरों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वतन वापसी की गुहार लगाई है. वीडियो में नवलगढ़ निवासी जावेद अली और उनके साथी बताते हैं कि वह सऊदी के जुबेल में हैं.
वीडियो में जावेद कहते हैं "24 जनवरी को हमें यहां भेजा गया था. इससे पहले हमारा झुंझुनू में इंटरव्यू हुआ था और हमारा सेलेक्शन हो गया था. उन लोगों ने हमें यहां 24 जनवरी को भेज दिया था. भेजने वाले अबू ट्रैवल्स के लोग थे. जिसमें से नजम भाई ने हमारा इंटरव्यू लिया था."
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) August 12, 2023
उन्होंने आगे बताया कि जिस कंपनी के नाम से उन्हें यहां भेजा गया था, उसकी जगह किसी और कंपनी का नाम वीजा पर था. इन्होंने ना तो मेडिकल कराया और ना ही अहमाका बनवाया. केवल खाने के 100-200 रियाल दे देते हैं.
जावेद कहते हैं "हमें या 7 महीने हो गए हैं और केवल 2 महीने की ही सैलरी मिली है. इसके अलावा हमें कुछ नहीं दिया गया है. हम बहुत ज्यादा परेशान हैं. अगर हम इन्हें जाने के लिए बोलते हैं तो यह कहते हैं कि एग्जिट के लिए घर से पैसा मंगवाओ." सऊदी में फंसे इन मजदूरों को खाने तक का संकट है. ऐसे में यह लोग भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द उनके वतन वापस बुला लिया जाए. उनके पास पैसे नहीं है वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं.