3 घंटे में भेज दूंगा जेल... जानें किस बात पर भड़के आप सांसद संजय सिंह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2562810

3 घंटे में भेज दूंगा जेल... जानें किस बात पर भड़के आप सांसद संजय सिंह

Sanjay Singh attacked BJP: संसद के दोनों सदन में आज जमकर हंगामा हुआ है. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज राज्यसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान वह भाजपा के प्रति काफी आक्रामक नजर आए.

3 घंटे में भेज दूंगा जेल... जानें किस बात पर भड़के आप सांसद संजय सिंह

Sanjay Singh attacked BJP: पार्लियामेंट का विंटर सेशन चल रहा है. इस दौरान दोनों सदनों भारी हंगामा हुआ है. लोकसभा में आज यानी 17 दिसंबर को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश किया गया है. इस दौरान काफी हंगामा हुआ है. वहीं, राज्यसभा में भी आज जमकर हंगामा हुआ है. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज राज्यसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान वह भाजपा के प्रति काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने सदन में दिल्ली चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने समेत कई मुद्दे उठाए.

वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का उठाया सवाल
संजय सिंह ने वोटर लिस्ट नाम काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तुगलकाबाद बूथ पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे हैं. सांसद के इस इल्जाम पर उपसभापति हरिवंश ने आसन से कहा कि प्लीज इसे प्रमाणित करें. इसके बाद संजय सिंह ने कहा कि मैं इसे प्रमाणित करूंगा. इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि संजय सिंह ने जो मुद्दा उठाया है, नाम काटने का प्रावधान भी उसी संविधान में है, जिस पर हम चर्चा कर रहे हैं. साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि यह देखना बाकी है कि जिनके नाम काटे जा रहे हैं, वे बांग्लादेशी-रोहिंग्या हैं या नहीं.

बीजेपी पर जमकर बोला हमला
इसके बाद संजय सिंह ने राम सिंह समेत कई मतदाताओं के नाम पढ़े और कहा कि पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या-बांग्लादेशी कहने की हिम्मत कैसे हुई. वे धोखाधड़ी से इलेक्शन जीतना चाहते हैं. दिल्ली में यह चाल नहीं चलेगी. वे इलेक्शन निपटाने में व्यस्त हैं. अगर वे चुनाव में गड़बड़ी करेंगे तो संविधान कैसे बचेगा? बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की बात हो रही थी. पिछले 10 साल से किसकी सरकार है. क्या यहां ट्रंप की सरकार है, क्या यहां ओबामा की सरकार है? 10 साल से यहां महामानव की सरकार है. 

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है. बांग्लादेश की सीमा त्रिपुरा, असम, बंगाल से लगती है. संजय सिंह ने कहा कि वहां से झारखंड, बिहार, यूपी होते हुए एक बांग्लादेशी दिल्ली में कैसे आ गया. क्या आप लोग सिर्फ घास चबा रहे थे?

किसको जेल भेजना चाहते हैं संजय सिंह
इस बीच किसी ने ट्रेजरी बेंच से जेल वाली बात कह दी. इस पर संजय सिंह ने कहा कि ऐसी धमकियां मत दीजिए. जिस दिन सत्ता बदल जाएगी, एक भी आदमी बाहर नहीं बचेगा. मुझे सिर्फ तीन घंटे के लिए ईडी-सीबीआई दे दीजिए, सबको जेल भेज दूंगा. साथ ही संजय सिंह ने अडानी मुद्दे पर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब बीजेपी वाले भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि ओसामा बिन लादेन अहिंसा का उपदेश दे रहा है. गोहत्या करने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं. देश के अंदर चुनी हुई सरकार है. आप उसे स्वीकार क्यों नहीं करते? दिल्ली सरकार को काम क्यों नहीं करने देते? हर काम में अड़चन क्यों डालते हैं?

Trending news