Atiq Ahmed Wife: अतीक की पत्नी पर पुलिस ने कसा शिकंजा: इनाम की रकम बढ़ाकर की गई दोगुनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1643631

Atiq Ahmed Wife: अतीक की पत्नी पर पुलिस ने कसा शिकंजा: इनाम की रकम बढ़ाकर की गई दोगुनी

Atiq Ahmed Wife: उमेश पाल मर्डर केस के बाद से बाहुबली नेता अतीक अहमद और परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अतीक अहमद की पत्नी और बेटा फरार चल रहे हैं. इस बीच पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता पर रखी गई इनामी रकम को दोगुना कर दिया है. 

Atiq Ahmed Wife: अतीक की पत्नी पर पुलिस ने कसा शिकंजा: इनाम की रकम बढ़ाकर की गई दोगुनी

Atiq Ahmed Wife: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में उम्रकैद की सज़ा पाने वाले अतीक अहमद पर एक और पहाड़ टूट गया है. दरअसल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को पकड़ने को लिए अपनी कार्रवाइयों को तेज कर दिया है. साथ ही शाइस्ता की जानकारी देने के नाम पर रखे गए 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है. 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद और उसके परिवार को लेकर पुलिस ने सख्ती बरती हुई है. इसी कत्ल कांड के बाद से बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उनका बेटा असद फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तरह-तरह के तरीके अपना रही है. लेकिन अभी तक दोनों के बारे में कोई भी सुराग हासिल नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता से पूछताछ की थी लेकिन उसके बाद अचानक वो गायब हो गई थी. जिसके बाद से ही उसकी तलाश जारी है. 

Smart City Ranking: दुनिया का सबसे बेहतरीन स्मार्ट सिटी कौन सा है? सऊदी के शहरों ने फ्रांस, जर्मनी, स्पेन को छोड़ा पीछे

तमाम कोशिशें करने के बाद जब पुलिस को अपने हाथ खाली नजर आए तो उन्होंने गिरफ्तारी के लिए एक और बड़ा कदम उठाया. पुलिस ने शाइस्ता के ऊपर जो इनामी रकम का ऐलान किया था उसको 25 हजार रुपये बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है. अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के बारे में कोई भी पुलिस को जानकारी देता है तो उसको 50 हजार रुपये की रकम दी जाएगी. पुलिस ने यह फैसला शुक्रवार को लिया है. 

बता दें कि पिछले दिनों उमेश पाल और उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जवानों का दिनदहाड़े गोली और बम मारकर कत्ल कर दिया गया था. इस कत्ल कांड के बाद से पुलिस ने 2 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. हालांकि अतीक का बेटा असद अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी भी तलाश में लगी हुई है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news