मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति; डर और संशय में इलाके के मुसलमान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2650984

मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति; डर और संशय में इलाके के मुसलमान

Himachal pradesh News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में मस्जिद के सामने माहाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने पर मुस्लिम समुदाय के तरफ से विरोध जताया जा रहा है. मुस्लिम सुधार सभा की एक प्रतिनिधिमंडल हमिरपुर DC से मिल कर ज्ञापन दिया है. साथ हीं मांग की है कि मस्जिद के सामने से मूर्ति को हटाकर कहीं और लगाय जाए. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति; डर और संशय में इलाके के मुसलमान

Himachal pradesh News: हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर के सुजानपुर में एक मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने पर विरोध शुरू हो चुका है. मुस्लिम समुदाय मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने पर विरोध जाहिर कर रहे हैं. मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर का एक प्रतिनिधिमंडल हमिरपुर DC से मुलाकात की है. मुस्लिम सुधार संगठन के लोगों का कहना है कि भविष्य में मस्जिद के सामने मूर्ती की वजह से मतभेद हो सकती है. इस मामले के चर्चा में आने के बाद हमिरपुर DC ने सुजानपुर SDM सुजानपुर को मार्क किया है, तो वहीं इस मामले पर हिंदूवादी संगठन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

मूर्ति हटाने के लिए DC को दिया ज्ञापन
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में नगर निगम की तरफ से इलाके को खूबसूरत बनाने की कोशिश हो रही है. इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में एक मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ती लगाई गई थी. अब मुस्लिम समुदाय मस्जिद के सामने मूर्ति लगाने को गलत बताकर विरोध जता रहे है. इस मामले में मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर का एक प्रतिनिधिमंडल हमिरपुर के DC से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल ने मस्जिद के सामने से मूर्ती को हटाने की मांग की है. 

दो समुदाय के बीच हो सकता है मतभेद
मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर के महासचिव रफीक ने कहा कि इलाके में नगर निगम के तरफ से सौंदर्यीकरण की जा रही है. यह अच्छी बात है, इलाके को खूबसूरत बनाना चाहिए. लेकिन मस्जिद के सामने मूर्ति लगाने से भविष्य में मतभेद हो सकती है. उन्होंने कहा कि हमें महाराणा प्रताप की मूर्ति से कोई आपत्ति नहीं है, बस मूर्ति को मस्जिद के सामने से हटा कर कहीं और लगाई जाए. क्योंकि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कई इलाके से लोग आते हैं. ऐसे में मूर्ति की वजह से दो समुदाय में नफरत फैल सकती है. महाराणा प्रताप की मूर्ती को मस्जिद के सामने से हटा कर कहीं और लगाने के लिए मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर के तरफ से हमिरपुर DC को ज्ञापन दिया गया है.

हिंदूवादी संगठन क्या कहा?
मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति के विरोध के बाद हिंदूवादी संगठन विश्वहिंदू पिरषद के पदाधिकारी पंकज भारतीय ने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति का विरोध अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराणा प्रताप का पूरा जीवन देश, समाज के लिए समर्पित था. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का फैसला नगर निगम का था. इससे साफ पता चलता है कि ये लोग न प्रशासन को मानते हैं और न ही कानून को मानते हैं.

Trending news