मणिपुर में 6 प्रोटेस्टर की मौत के बाद मचा बवाल; मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के घर पर हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2517688

मणिपुर में 6 प्रोटेस्टर की मौत के बाद मचा बवाल; मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के घर पर हमला

Manipur News: मणिपुर में साल 2023 से हिंसा जारी है. इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अब यह हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यहां मुख्यमंत्री के घर पर भी हमला हुआ है.

मणिपुर में 6 प्रोटेस्टर की मौत के बाद मचा बवाल; मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के घर पर हमला

Manipur News: मणिपुर में एक हमले में प्रदर्शन कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के घर पर हमला कर दिया है. इससे पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों राज्य के तीन मंत्रियों और 6 विधायकों पर हमला कर दिया.

घरों में तोड़फोड़
पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद सहित छह विधायकों में से तीन के घरों में तोड़फोड़ की और उनकी संपत्तियों को आग लगा दी, जबकि सुरक्षा बलों ने इंफाल के दीगर हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. विस्थापितों के शिविर से सोमवार से लापता दो महिलाओं और एक बच्चे के शव शनिवार को जिरीबाम में बराक नदी से बरामद होने के बाद तनाव बढ़ गया, जबकि एक महिला और दो बच्चों सहित तीन अन्य शव शुक्रवार रात को मिले.

इंटरनेट निलंबित
ताजा हिंसा को देखते हुए, सरकार ने पांच जिलों में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी और राज्य के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की तरफ से जिन राज्य मंत्रियों के आवासों पर धावा बोला गया उनमें सपम रंजन, एल सुसिंड्रो सिंह और वाई खेमचंद शामिल हैं. उन्होंने कहा कि "कानून और व्यवस्था की स्थिति विकसित होने की वजह से" इंफाल घाटी के इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिलों में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू फिर से लगा दिया गया है.

2023 में लागू हुई हिंसा
ख्याल रहे कि मणिपुर में मई 2023 से सांप्रदायिक हिंसा जारी है. इस हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इसके साथ यहां कई लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं. 
बढ़ती हिंसा की वजह से राज्य सरकार ने शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.

Trending news