Maharashtra CM: आज हो सकता है महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान! BJP की अहम मीटिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2542879

Maharashtra CM: आज हो सकता है महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान! BJP की अहम मीटिंग

Maharashtra CM: महाराष्ट्र के सीएम को लेकर अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो पाया है. आज बीजीपे ने बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इसके बाद सीएम पद का ऐलान हो सकता है.

Maharashtra CM: आज हो सकता है महाराष्ट्र के नए सीएम का ऐलान! BJP की अहम मीटिंग

Maharashtra CM: महाराष्ट्र के सीएम को लेकर काफी वक्त से उठा पटक चल रही है. जिसके बाद अब इसका ऐलान बुधवार सुबह 4 दिसंबर को विधान भवन में राज्य भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद होने की उम्मीद है, जहां पार्टी अपने नेता का चुनाव हो सकता है. 

कौन हो सकता है महाराष्ट्र का अगला सीएम?

रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की सत्ता-साझेदारी के फार्मूले पर गहन विचार-विमर्श के बाद आगामी महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के लिए सहमत हो सकते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी के रूप में काम करने के लिए अनिच्छुक थे, जो महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.

5 दिसंबर हो सकता है शपथ ग्रहण

नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को निर्धारित है. एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ मुंबई के आजाद मैदान में एक हाई-प्रोफाइल शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले सकते हैं. मंगलवार शाम को भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की, जो पिछले सप्ताह दिल्ली में सरकार गठन पर चर्चा के बाद पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी. एक घंटे तक चली इस बैठक की डिटेल अब तक साफ नहीं है.

मीटिंग का क्या है मतलहब

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कुछ लोग इसे बीजेपी के जरिए अपने सहयोगी दल को खुश करने का मान रहे हैं, जबकि अन्य का मानना ​​है कि यह शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में प्रारंभिक चर्चा थी.

Trending news