SA Vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सरीजी के लिए टीम का ऐलान कर दिया. विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन टीम की कमान संभालेंगे. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और स्पिनर तबरेज शम्सी की लंबे वक्त बाद टीम में वापसी हुई है. सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को खेला जाना है.
Trending Photos
SA Vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और स्पिनर तबरेज शम्सी की करीब छह महीने बाद टीम में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज नोर्किया और स्पिनर शम्सी ने आखिरी बार सीमित ओवर के सबसे छोटे प्रारूप में 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेलते हुए नजर आए थे. टीम इंडिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज हारने के बाद नए रूप में आई साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन करेंगे.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कहा कि टीम के नियामित कप्तान एडेन मार्करम, मार्को यान्सन, केशव महाराज, अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ट्रिस्टन स्टब्स दो सीरीज के बीच जल्दी बदलाव की वजह से टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.
लिंडे की लंबे वक्त बाद टीम में वापसी
CSA ने कहा कि वे अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज में वापसी करेंगे. वनडे सीरीजल में ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को भी टीम में शामिल किया गया है, जो आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ जुलाई 2021 में खेले थे. 33 साल के लिंडे ने 14 टी20 कैप अर्जित किए हैं और इस सीजन के साउथ अफ्रीका के घरेलू टूर्नामेंट टी20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 178.12 की स्ट्राइक-रेट से 171 रन बनाए और 18.33 की औसत से 9 विकेट झटके.
नोर्किया- शम्सी के लिए ये सीरीज क्यों है खास?
एनरिक नोर्किया और शम्सी के लिए ये वापसी यकीनी तौर पर बहुत बड़ी बात है, क्योंकि हाल ही जारी में उन्हें साउथ अफ्रीका के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. फिलहाल दोनों दुनिया भर में अलग-अलग फ्रैंचाइज़ी लीग में खेल रहे हैं.
कब और कहां है मैच?
टी20 टीम 6-8 दिसंबर तक प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दो दिवसीय कैंप के साथ तैयारी शुरू करेगी, उसके बाद डरबन जाएगी, जहां पहला मैच 10 दिसंबर को किंग्समीड स्टेडियम में होगा, उसके बाद 13 और 14 दिसंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में लगातार दो मैच खेले जाएंगे.