Maharashtra में इतने मुसलमान बने विधायक, अबू आजमी ने लगाया जीत का चौका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2528047

Maharashtra में इतने मुसलमान बने विधायक, अबू आजमी ने लगाया जीत का चौका

Maharashtra Muslim MLA: महाराष्ट्र चुनाव में कई मशहूर और सियासत में अपनी छाप छोड़ने वाले इम्तियाज जलील (Imtiaz Jalil) समेत कई सियासी लीडर्स को भी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस इलेक्शन में 8 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

Maharashtra में इतने मुसलमान बने विधायक, अबू आजमी ने लगाया जीत का चौका

Maharashtra Muslim MLA: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा इलेक्शन समेत कई राज्यों में By-election हुए हैं. जिसमें कई मुसलमान उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, तो कई को हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है. जबकि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन में कितने मुस्लिम कैंडिडेट्स ने जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं.

इस इलेक्शन में कई मशहूर और भारतीय राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाले इम्तियाज जलील (Imtiaz Jalil) समेत कई सियासी लीडर्स को भी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कई सियासी लीडर्स ने जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन में सना मलिक और हारून खान समेत 10 कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की है. इसमें लिस्ट में सबसे पहला नाम अबू आसिम आजमी का है. जिन्होंने जीत का चौका लगाया है.

अबू आजमी ने दर्ज की जीत (Abu Azmi victory)
महाराष्ट्र के Mankhurd Shivaji Nagar विधानसभा सीट से Samajwadi Party के कैंडिडेट अबू आजमी ने अपने प्रतिद्वंद्वी AIMIM के उम्मीदवार अतीक अहमद खान (Atique Ahmed Khan) को करारी शिकस्त दी है. अबू आजमी ने AIMIM के कैंडिडेट को 12 हजार 753 वोटों से हराया है. इस इलेक्शन में सपा कैंडिडेट को 54 हजार 780 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 42 हजार 27 वोट मिले हैं. जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित पवार) के कैंडिडेट Nawab Malik की करारी हार हुई है. नवाब मलिक को सिर्फ 15 हजार 501 मिले हैं. महायुति की आंधी के बावजूद वह चौथे नंबर पर थे.

fallback

रईस कसम शेख की जीत (Rais Kasam Shaikh victory)
सपा कैंडिडेट रईस कसम शेख ने महाराष्ट्र के भिवंडी ईस्ट (Bhiwandi East) विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार संतोष मंजेया शेट्टी (Santosh Manjeya Shetty) को 52 हजार 15 से करारी शिकस्त दी है. सपा कैंडिडेट को 1 लाख 19 हजार 687 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहे Shiv Sena कैंडिडेट  संतोष मंजेया शेट्टी को 67 हजार 672 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर रहे Maharashtra Navnirman sena के उम्मीदवार को सिर्फ 1 हजार 3 वोट मिले हैं. यानी इनका जमानत जब्त हो गई है.

Mushrif Hassan Miyalal victory

महाराष्ट्र के कागल (KAGAL) विधानसभा सीट से एनसीपी (अजित पवार गुट) उम्मीदवार मुश्रिफ हसन मियालाल (Mushrif Hassan Miyalal) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (शरद पवार गुट) के कैंडिडेट घाटगे समरजीतसिंह विक्रमसिंह (GHATGE SAMARJEETSINH VIKRAMSINH) को 11 हजार 581 वोटों से करारी शिकस्त दी है. मुश्रिफ हसन को 1 लाख 45 हजार 269 वोट मिले हैं, जबकि घाटगे समरजीतसिंह विक्रमसिंह को 13 लाख 3 हजार 688 वोट मिले हैं.

शिव सेना इकलौते मुस्लिम कैंडिडेट हारून खान की जीत (Haroon Khan  victory)
महाराष्ट्र के वर्सोवा विधानसभा सीट  (Versova) से शिव सेना (उद्धव गुट) Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) के इकलौते मुस्लिम कैंडिडेट हारून खान (Haroon Khan) ने बीजेपी कैंडिडेट डॉ. भारती लावेकर (Dr. Bharti Lavekar) को 1 हजार 600 वोटों से शिकस्त दी है. Shiv Sena के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार को 65 हजार 396 वोट मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को DR. BHARATI LAVEKAR को 63 हजार 796 वोट मिले हैं.

सना मलिक की जीत (Sana Malik victory)
महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर (Anushakti Nagar) विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी और NCP (अजित पवार गुट) के की कैंडिडेट सना मलिक (Sana Malik) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और स्वारा भास्कर के शौहर फहद अहमद (Fahad Ahmad) को आखिरी राउंड में 3 हजार 378 वोटों से करारी शिकस्त दी हैं. सना मलिक को 49 हजार 341 वोट मिले हैं. जबिक स्वारा भास्कर के पति और एनसीपी (शरद गुट) के उम्मीदवार फहद अहमद को 45 हजार 963 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे नंबर पर Maharashtra Navnirman sena के कैंडिडेट ACHARYA NAVIN VIDYADHAR को 28362 वोट मिले हैं.

fallback

साजिद खान की जीत (SAJID KHAN victory)
महाराष्ट्र के AKOLA WEST विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट साजिद खान पठान (SAJID KHAN PATHAN) ने 1 हजार 283 वोटों से जीत दर्ज की है. साजिद खान को 88 हजार 718 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी कैंडिडेट  अग्रवाल विजय कमलेश्वर (AGRAWAL VIJAY KAMALKISHOR) को  87 हजार 435 वोट मिले है. वहीं, तीसरे स्थान पर मौजूद निर्दलीय कैंडिडेट HARISH RATANLAL ALIMCHANDANI को 21 हजार 481 वोट मिले है.

असलम रंजनाली शेख की जीत (Aslam Ranjanali Shaikh victory) 
राज्य के MALAD WEST विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार असलम रंजनाली शेख (Aslam Ranjanali Shaikh) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट विनोद शेलर (VINOD SHELAR) को 6 हजार 227 वोटों से करारी शिकस्त दी है. असलम रंजनाली शेख को 98 हजार 202 वोट मिले है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार VINOD SHELAR को 91975 वोट मिले हैं.

AIMIM कैंडिडेट मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने जीत दर्ज की
महाराष्ट्र के मालेगांव सेंट्रल (MALEGAON CENTRAL) विधानसभा सीट से AIMIM कैंडिडेट मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक (Mufti Mohammed Ismail Abdul Khaliq) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को सिर्फ 75 वोटों से करारी शिकस्त दी है.  AIMIM कैंडिडेट को 1 लाख 9 हजार 332 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस कैंडिडेट को 1 लाख 9 हजार 257 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद सपा कैंडिडेट SHAAN E HIND NIHAL AHMED को सिर्फ 9580 वोट मिले हैं.

fallback

अमीन पटेल (Amin Patel)
मुंबा देवी विधानसभा सीट से अमीन पटेल ने कांग्रेस के सिंबल से कैंडिडेट शाइना एनसी को 34884 वोटों से हराया. शाइना एनसी बीजेपी की कद्दावर नेता रही हैं. मुंबा में सीता देवी की सीट एकनाथ शिंदे के घर से छीनी गई थी. वह चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुईं और टिकट भी मिल गया.

अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar)
शिवसेना (शिंदे गट) के कैंडिडेट अब्दुल सत्तार ने अपने विपक्ष कैंडिडेट सुरेश को 2 हजार 420 वोटों से हरा दिया. अब्दुल सत्तार को 1 लाख 37 हजार 960 वोट मिले. जबकि सुरेश रैना 1 लाख 35 हजार 540 वोट ही हासिल कर पाए.

 

Trending news