Maha Kumbh Fake Sheikh: एक शख्स अरब की मशहूर ड्रेस पहनकर महाकुंभ मेले में घूम रहा था. यानी वह नकली शेख बनकर मेले में पहुंचा था. इस दौरान उसके साथ मेले में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी.
Trending Photos
Maha Kumbh Fake Sheikh: महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर पाबंदी की मांगों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स है जो अरब की मशहूर ड्रेस पहनकर महाकुंभ मेले में घूम रहा था. यानी वह नकली शेख बनकर मेले में पहुंचा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह मेले में रील बनाने आया था, लेकिन उसके साथ मेले में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, महाकुंभ मेले में एक लड़का अपने दो दोस्तों के साथ अरब की मशहूर पोशाक पहनकर आया था. युवक के साथ चल रहे दो लड़के नकली अरब शेख के बॉर्डीगार्ड होने का नाटक कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स ने लड़के से पूछा तुम्हारा नाम क्या है? शख्स के साथ चल रहे दो लड़कों ने सवाल का जवाब देते हुए बताया कि शेख का नाम प्रेमानंद है, वह राजस्थान से मेला घूमने आया है.
महाकुंभ में नकली शेख की जमकर पिटाई
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने शख्स को घेर लिया है, इसमें कुछ साधु भी शामिल हैं. भीड़ उसकी पगड़ी उतार देती है और पास में खड़ा एक साधु युवक का कॉलर पकड़ लेता है और भीड़ लड़के की पिटाई शुरू कर देती है. इस दौरान भीड़ में से आवाज आती है कि इसे यहीं मारो. इसके बाद भीड़ शख्स का पीछा कर रही है और उसकी पिटाई कर रही है, इस भीड़ में साधु भी शामिल हैं.
महाकुंभ मेले में शेख की वेशभूषा में घूमना एक हिंदू युवक को महंगा पड़ गया. साधुओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. #MahaKumbh2025 #viralvideo #MahaKumbh pic.twitter.com/7CpWKQ0EEH
— तौसीफ आलम (@Tauseefalamzee) January 19, 2025
गौरतलब है कि महाकुंभ शुरू होने से पहले साधुओं ने मेले में मुस्लिमों के एंट्री पर बैन लगाने की मांग की थी. साथ ही महाकुंभ शुरू होने के बाद साधुओं का एक समूह महाकुंभ में आने वाले सभी लोगों के आधार कार्ड की जांच कर रहा था और उसके बाद ही उन्हें मेले में एंट्री मिल रही थी.