Lucknow Alaya Apartment: यूपी की राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज में अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में समाजवादी पार्टी के एमएलए शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद नवाजिश से पूछताछ की जा रही है.
Trending Photos
Lucknow Alaya Apartment: यूपी की राजधानी लखनऊ में 24 जनवरी की शाम एक हादसे में वजीर हसन रोड पर बनी पांच मंज़िला अपार्टमेंट भरभराकर ढह गई. मलबे में तक़रीबन तीस से ज़्यादा लोग दब गए. ख़बर मिलने पर पुलिस, दमकल, एसडीआरएफ और फौज के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके अब तक 16 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में दाख़िल कराया है. बाक़ी फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव का काम जंगी पैमाने पर जारी है. हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई की गई है.
नवाज़िश को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस अफ़सरान के बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी कई और घंटे लग सकते हैं. अब तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिल्डिंग के मालिक समाजवादी पार्टी के लीडर और पूर्व कैबिनेट वज़ीर शाहिद मंज़ूर के बेटे नवाज़िश मंज़ूर को हिरासत में ले लिया गया. एसपी एमएलए शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शाहिद से पूछताछ के बाद उसे लखनऊ रवाना किया गया जहां पर पुलिस उससे तफ्तीश करेगी. ख़बरों के मुताबिक़ जमीन का एग्रीमेंट नवाज़िश के नाम पर है. एसपी सिटी पीयूष सिंह ने हिरासत में लेने की तस्दीक़ की है.
'घायलों को जीवित बचाना है प्राथमिकता'
ये इमारत यजदान बिल्डर ने बनाई थी. घटनास्थल पर आर्मी, NDRF-SDRF की टीम मौजूद है.वहीं दूसरी जानिब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर पल की अपडेट ले रहे हैं. इंतेज़ामिया अपार्टमेंट गिरने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि कारणों का पता लगने के बाद ही तस्वीर के साफ़ होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अभी हमारे सामने सबसे बड़ी प्राथमिकता ज़ख़्मी लोगों का जीवन बचाने की है, उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने हमारी ज़िम्मेदारी है. डिप्टी सीएम ने बताया कि सभी घायलों को मुफ्त इलाज मुहय्या कराया जा रहा है.
Watch Live TV