Yemen: इजरायल ने यमन के बिजली स्टेशनों पर किया हमला: 9 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2566157

Yemen: इजरायल ने यमन के बिजली स्टेशनों पर किया हमला: 9 लोगों की हुई मौत

Israel Houthis: इजरायल पहले हमास पर हमला किया. इसके बाद इसका गितरोध लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह पर हमला किया. अब इजरायल यमनी ग्रुप हूतियों पर हमले कर रहा है. हूती भी इजरायल पर हमला कर रहे हैं. हूती हमास के सपोर्ट में हैं.

Yemen: इजरायल ने यमन के बिजली स्टेशनों पर किया हमला: 9 लोगों की हुई मौत

Israel Houthis: यमन की राजधानी सना और पश्चिमी प्रांत होदेदाह में लाल सागर बंदरगाहों पर गुरुवार सुबह इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 9 लोगों मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. हूती की तरफ से संचालित अल-मसीरा टीवी ने इसकी तस्दीक की है. टीवी प्रसारक ने कहा, "अस-सलिफ बंदरगाह में सात लोग मारे गए, और रास इस्सा तेल सुविधा के बंदरगाह में दो अन्य लोग मारे गए." उन्होंने कहा कि हवाई हमलों में कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए.

बिजली स्टेशनों पर हुए हमले
होदेइदाह के निवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें रास इस्सा और अस-सलिफ के बंदरगाहों में कई सुविधाओं में आग जलती हुई दिखाई दे रही थी, उन्होंने बताया आग अब भी जल रही थी. सना में, अल-मसीरा टीवी ने कहा कि इजरायली हवाई हमलों ने सना के दक्षिण और उत्तर में हिज्याज और धहबान बिजली स्टेशनों को निशाना बनाया था. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि सना पर हवाई हमलों ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया और बिजली स्टेशनों के पास घरों की खिड़कियां टूट गईं.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने गाजा में किया इंसानियत को शर्मसार, भूख से तड़प रहे लोगों पर की भीषण गोलीबारी

हूतियों ने किया इजरायल पर हमला
हूती समूह, जो उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करता है, ईंधन और खाना पकाने की गैस आयात करने और उन्हें अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में निवासियों को बेचने के लिए रस इस्सा और अस-सलिफ के बंदरगाहों का उपयोग करता है. अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हवाई हमले अमेरिकी नौसेना की तरफ से सना शहर में हूती-नियंत्रित रक्षा मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाकर हवाई हमला करने के एक दिन बाद हुए हैं, जिसमें इमारत को काफी नुकसान पहुंचा था. उस हमले के बाद हूती समूह ने भी इजरायल की ओर एक लंबी दूरी तक मार करने वाला रॉकेट दागा था. 

नागरिकों ने बम शेलटर में ली शरण
इजरायली सेना ने हूती के नियंत्रण वाले इलाके में हमले की तस्दीक की है. उसने एक बयान में कहा कि बुधवार रात हूती के हमले की वजह से "लाखों (इजरायली) नागरिकों को बम शेल्टरों में शरण लेने के लिए" विवश होना पड़ा. इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने दावा किया कि इजरायली सेना ने "यमन में हूती सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं". इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने भी एक बयान में हूती नेताओं को चेतावनी दी कि "इजरायल के लंबे हाथ आप तक भी पहुंचेंगे" और उनका देश "मिसाइलों और धमकियों को जारी नहीं रखने देगा". हूती सेना अक्टूबर 2023 से फिलिस्तीनियों के समर्थन में ड्रोन और जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल समेत अन्य साधनों से इजरायल पर हमले कर रही है.

Trending news