Maharajganj News: महराजगंज जिले में सरकारी स्कूल में तैनात दो टीचर्स ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है.
Trending Photos
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सरकारी स्कूल में तैनात दो टीचर को सोशल मीडिया पर सरकार और धर्म के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है. अब दोनों शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने सस्पेंड कर दिया है, जबकि दो दूसरे टीचर को नोटिस जारी किया गया है. एक अधिकारी ने आज यानी 24 जनवरी को यह जानकारी दी है.
डीएम के आदेश के बाद टीचर पर बड़ी कार्रवाई
अधिकारी ने बताया, "सोशल मीडिया पर सरकार और मजहब के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के इल्जाम में इन टीचर्स पर यह कार्रवाई की गई है. डीएम अनुनय झा के निर्देश पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने इनमें से दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि दूसरे दो शिक्षकों को आरोप पत्र जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर सक्रियता के चलते इन शिक्षकों की टिप्पणियों ने प्रशासन का ध्यान खींचा.
जांच में क्या पाया गया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया, "जांच में पाया गया कि जिले के कम्पोजिट विद्यालय निपनिया भगवानपुर (निचलौल) के सहायक अध्यापक हरेराम गौतम और कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर (नौतनवा) के सहायक अध्यापक अब्दुल हक खान सरकार और धर्म से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे. जिलाधिकारी की पुष्टि के बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया."
आपत्तिजनक पोस्ट करने का है इल्जाम
उन्होंने आगे बताया कि चकदह लालपुर नौतनवा के सहायक अध्यापक हरिंद्र गौतम और कम्पोजिट विद्यालय भैंसहिया के सहायक अध्यापक देवेंद्र नाथ पर भी आपत्तिजनक पोस्ट करने का इल्जाम है. दोनों को जिलाधिकारी की तरफ से आरोप पत्र जारी किया गया है और उनके खिलाफ जांच चल रही है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी की पुष्टि के बाद दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें..