Hockey: मेंस जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस मुस्लिम खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2519788

Hockey: मेंस जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस मुस्लिम खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Men Junior Asia Cup 2025: मेंस जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान हो गया है.  ये टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है. मुस्लिम खिलाड़ी आमिल अली को टीम की कमान मिली है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

 

Hockey: मेंस जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस मुस्लिम खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Men Junior Asia Cup 2025: भारतीय हॉकी बोर्ड ( हॉकी इंडिया) ने आज यानी 18 नवंबर को मेंस जूनियर एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. ये टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है, और इसका आगाज 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होगा.

भारत ने बनाया है रिकॉर्ड
भारत ने यह टूर्नामेंट रिकॉर्ड 4 बार जीता है. जिसमें 2023, 2015, 2008 और 2004 शामिल हैं. पिछले साल उन्होंने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब जीता था. इस प्रतियोगिता में महाद्वीप की 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो पूल में बाटा गया है. पूल ए में भारत, कोरिया, चीनी ताइपे, जापान और थाईलैंड और पूल बी में बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान है.

आमिर संभालेंगे टीम की कमान
भारत मेजबान होने की वजह से एफआईएच हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन कोच पीआर श्रीजेश की अगुआई में टीम सुल्तान जोहोर कप में अपनी हालिया सफलता की लय को जारी रखने की कोशिश करेगी. वहीं, भारतीय टीम की अगुआई आमिर अली अली करेंगे. जबकि टीम के  रोहित उप-कप्तान होंगे.

वहीं, गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह और बिक्रमजीत सिंह भारत के लिए पोस्ट की रखवाली करेंगे, जबकि डिफेंडर आमिर अली, तालेम प्रियोबर्ता, शारदानंद तिवारी, योगेंबर रावत, अनमोल एक्का और रोहित को टीम में शामिल किया गया है. मिडफील्डर अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंग्सन सिंह और फॉरवर्ड गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह और अरजीत सिंह हुंदल हैं. सुखविंदर और चंदन यादव को वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है.

भारतीय टीम के कोच ने क्या कहा?
कोच और पूर्व भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, "सुल्तान जोहोर कप कई खिलाड़ियों के लिए पहली बार था. फिर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बहुत अच्छा जज्बा दिखाया. मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं. टीम उस प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करेगी और जूनियर एशिया कप में सफल प्रदर्शन के लिए काम करेगी. खिलाड़ी बेंगलुरु के साई में चल रहे राष्ट्रीय कैंप में काफी मेहनत कर रहे हैं. हमने डिफेंस में ज्यादा प्रभावी होने और गोल करने में कुशल होने के लिए अपने खेल में कुछ बदलाव किए हैं."

गोलकीपर
प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह

डिफेंडर
आमीर अली (कप्तान), तलेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल इक्का, रोहित (उपकप्तान)

मिडफील्डर
अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंग्सन सिंह

फॉरवर्ड
गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अरजीत सिंह हुंदल

Trending news