उफ्फ ये कैसी नफरत! राहुल बेचना चाहता है मुस्लिम से घर, तो पड़ोसियों ने लगा दिया मकान बिकाऊ है का बोर्ड!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2520188

उफ्फ ये कैसी नफरत! राहुल बेचना चाहता है मुस्लिम से घर, तो पड़ोसियों ने लगा दिया मकान बिकाऊ है का बोर्ड!

Moradabad News: देश के कई राज्यों में मुस्लिम दुकानदारों का बहिष्कार किया जा रहा है. हाल ही में उत्तराखंड में एक हिंदू संगठन ने ऐलान किया था कि जो भी हिंदू दुकानदार मुस्लिम व्यापारियों को दुकान किराए पर देगा, उसका बहिष्कार किया जाएगा. इस बीच मुरादाबाद से बड़ी खबर सामने आई है.

उफ्फ ये कैसी नफरत! राहुल बेचना चाहता है मुस्लिम से घर, तो पड़ोसियों ने लगा दिया मकान बिकाऊ है का बोर्ड!

Moradabad News: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों में मुसलमानों को किसी भी सोसायटी या हिंदू बहुल इलाके में किराए पर या खरीदने के लिए फ्लैट नहीं मिल रहे हैं, तो कहीं दुकान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मुसलमान इन महानगरों में फ्लैट और दुकान की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं. अगर गलती से फ्लैट या दुकान भी मिल जा रहे हैं, तो एक समाज को इतना नागावर गुजर रहा है कि वह उसका बहिष्कार कर रहा है. इस देश में नफरत की कैसी आग जल रही है. एक इंसान दूसरे इंसान को देखना भी नहीं चाहता.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के महबूब गंज में एक हिंदू परिवार अपना मकान मुस्लिम व्यक्ति को बेचना चाहता है. जिसके बाद हिंदू समुदाय के 50 से ज्यादा परिवारों ने अपने मकानों पर पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं. इसके चलते इलाके में विवाद खड़ा हो गया है. हिंदू समुदाय नहीं चाहता कि कोई भी मुस्लिम परिवार उनके मोहल्ले में बसे.

राहुल गुप्ता हिंदू से क्यों नहीं बेच रहे हैं मकान
गौरतलब है कि राहुल गुप्ता अपना मकान एक मुस्लिम परिवार को बेचना चाहते हैं और राहुल गुप्ता ये मकान 1 करोड़ 20 लाख में बेचना चाहते हैं. खरीदार उन्हें ये रकम देने को भी तैयार हैं, लेकिन इस मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया. हिंदू समुदाय का कहना है कि इस मकान के बगल वाला मकान को तीन महीने पहले इसे 55 लाख में बेचा गया था. फिर भी हम चंदा इकट्ठा करके राहुल गुप्ता को 80 लाख देने को तैयार हैं, लेकिन राहुल गुप्ता इस मकान को मुस्लिम परिवार को बेचने को तैयार हैं. हालांकि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल इस मकान को लेना चाहता है. ताकि स्कूल के लिए रास्ता बनाया जा सके. 

हिंदू समुदाय के लोग नहीं दे रहे हैं मकान के ज्यादा दाम
वहीं, इलाके के हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि हमने मकान मालिक राहुल से हिंदू समुदाय एक शख्स को जमीन खरीदने के लिए भेजा था, लेकिन वह ज्यादा दाम मांग रहे हैं. हिंदू समाज का इल्जाम कि है अगर मुस्लिम यहां आएंगे तो गंदगी फैलाएंगे. मुस्लिम समाज के लोग मांस-मछली खाते हैं और हड्डियों को सड़क पर फेंक देते हैं. इतना ही नहीं लोगों को तर्क है कि मुस्लिम परिवार आने के बाद हिंदू बहू-बेटियों की सुरक्षा को लेकर समस्या खड़ी हो जाएगी.

क्या मुसलमानों के साथ हो रहा भेदभाव
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में मुस्लिम दुकानदारों का बहिष्कार किया जा रहा है. हाल ही में उत्तराखंड में एक हिंदू संगठन ने ऐलान किया था कि जो भी हिंदू दुकानदार मुस्लिम व्यापारियों को दुकान किराए पर देगा, उसका बहिष्कार किया जाएगा. इतना ही नहीं, कुंभ मेले में मुसलमानों की एंट्री न हो, इसके लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आई है, जहां दमोह में स्वदेशी मेले से मुस्लिम व्यापारियों को बाहर निकाल दिया गया है. हालांकि, डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Trending news