Hindi speaking audience remains immersed in love on social media: देश की आधी से थोड़ी कम आबादी द्वारा बोली जाने वाली हिंदी भाषा के दर्शकों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सबसे ज्यादा दबदबा बना हुआ है. एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि हिंदी के दर्शक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा किस तरह का कंटेंट पसंद करते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है. यह व्यक्तियों को भावनात्मक रूप से एक दूसरे से बांधती है. सोशल मीडिया क्षेत्र में भी इस बंधन को मजबूत करने के लिए शेयरचैट 15 क्षेत्रीय भाषाओं में भारतीयों को सूचना और सामुदायिक एक्सेस प्रदान करता है. स्मार्टफोन और तेज इंटरनेट की उपलब्धता की वजह से स्थानीय कंटेंट क्रिएटर्स ने भारतीय कंटेंट बाजार पर लगभग कब्जा कर लिया है.
भारत में 52.8 करोड़ लोग, या 43.6 प्रतिशत आबादी हिंदी को अपनी संचार की प्राथमिक भाषा के रूप में इस्तेमाल करते हैं. इसलिए डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पर भी हिंदी का वर्चस्व लगातार बढ़ रहा है. हिंदी के ऐप हर महीने हिंदी भाषी लगभग 45 मिलियन यूजर्स को अपनी सेवा प्रदान करते हैं, जिसमें दिल्ली एनसीआर, लखनऊ और जयपुर जेसे शहर शीर्ष पर हैं. 2022 में हिंदी भाषी दर्शकों के कंटेंट उपभोग की आदतों की समीक्षा में कई आकर्षक नतीजे निकलकर सामने आए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषी दर्शकों के बीच 'रोमांस एंड रिलेशनशिप’ सबसे पसंदीदा कंटेंट है. इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर संगीत और भक्ति का नंबर आता है.
प्यार, रोमांस और रिलेशनशिप
2022 में 80 बिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ, रोमांस और रिलेशनशिप हिंदी भाषी कंटेंट में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सामग्री थी, जो कुल हिंदी यूजर्स का 43 फीसदी है. 3 लाख से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स ने दिल्ली एनसीआर, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों से 39 लाख से ज्यादा हिंदी में प्यार, रोमांस और रिलेशनशिप से जुड़े कंटेंट तैयार किए. @diwani007 ने पिछले साल 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सभी पोस्ट के लिए कुल 1.9 बिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं, जिससे वे हिंदी भाषा में रोमांस और रिलेशनशिप वर्ग के सबसे बड़े क्रिएटर बन गए.
संगीत और नृत्य
संगीत और नृत्य विभिन्न संस्कृतियों और पृष्ठभूमि के लोगों को एकजुट करते हैं और उनका मनोरंजन करते हैं. इसलिए इस श्रेणी को 20 फीसदी हिंदी यूजर्स के साथ 44 अरब से ज्यादा बार देखा गया. दिल्ली, लखनऊ और जयपुर के क्रिएटर्स के साथ संगीत श्रेणी ने दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है. इन शहरों के 32 हजार से ज्यादा क्रिएटर्स ने हर महीने इस कैटेगरी में 1.1 लाख से ज्यादा कंटेंट तैयार किए, जिसमें @amir_ali ने अकेले ही 280 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर इस जॉनर में टॉप क्रिएटर का नाम अपने खाते में डाल लिया.
भक्ति और अध्यात्म
हिंदी यूजर्स के बीच तीसरी सबसे प्रिय श्रेणी आस्था और भक्ति रही है. इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा के 15 फीसदी से ज्यादा यूजर्स इस धर्म, भक्ति और आस्था के कंटेंट को फॉलो करते हैं. भक्ति गीतों, पूजा स्थलों, त्योहारों और आध्यात्मिकता से संबंधित हिंदी कंटेंट को सोशल मीडिय पर 70 बिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. 1.8 लाख से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स ने दिल्ली, लखनऊ और जयपुर सहित शीर्ष हिंदी भाषी इलाकों से 18 लाख से ज्यादा कंटेंट पोस्ट किए गए. @kanha_ki_paglii के कंटेंट को इस श्रेणी में पूरे साल में 570 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.
कॉमेडी और मस्ती
हंसना हर मर्ज की दवा है, इसलिए सोशल मीडिया मंच पर हिंदी दर्शक इस श्रेणी में राज कर रहे हैं. 8.8 प्रतिशत यूजर्स हिंदी में इस तरह के सामग्री का यूज कर रहे हैं. 40 बिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ, कॉमेडी कंटेंट को देशभर के यूजर्स का समर्थन मिला है. दिल्ली, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में 1.2 लाख क्रिएटर्स ने इस श्रेणी में करीब 10 लाख कंटेंट तैयार किए, जिसमें पंकज खन्ना क्रिएटर चार्ट में सबसे अग्रणी हैं, उनकी सामग्री पर 2 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
Zee Salaam