Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में हालात संजीदा बने हुए हैं. 60 लोगोंं की जान जा चुकी है और कई जगह अब भी लैंडस्लाइड के मामले पेश आ रही हैं. आइये जानते हैं अभी तक का पूरा अपडेट
Trending Photos
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. जिसकी वजह से भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड्स हुई हैं. जिसमें 60 लोगों की जान जा चुकी हैं. रास्ते बंद हो गए हैं और कई जगहों पर भारी ट्रैफिक भी है. इसके अवाला उत्तराखंड में भी हालात गंभीर बने हुए हैं. लैंडस्लाइड होने के कारण कई लोगों के गुमशुदा होने की खबर है. दोनों प्रदेश की सरकरें लोगों की हिफाजत के लिए अलग-अलग कदम उठा रही हैं.
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में सेना को तैनात किया गया है जो शिमला, फतेहपुर, इंदौरा और कंगडा में फ्लड रिलीफ ऑपरेशन चला रही है. अभी तक प्रदेश में बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 60 लोग जान गवा चुके हैं. हिमचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है कि वह कहीं भी जाने से बचें और अगर उन्हें अपने घरों में कोई क्रैक दिखाई देता है तो उसे तुरंत खाली कर दें.
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) August 15, 2023
लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड के कारण प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक हाई लेवल मीटिंग की है. इसके साथ ही वीडियो जारी करके लोगों से कहा है कि वह हिमाचल प्रदेश आने से बचें और प्रदेश में रह रहे लोग लैंड स्लाइड संभावित इलाकों में ना जाएं. हाल ही में ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया था कि- पोंग बांध के पास कांगड़ा के निचले इलाकों से 800 से अधिक लोगों को निकाला गया, क्योंकि बांध का जल स्तर बढ़ने के कारण उनके गांव पहुंच से बाहर हो गए थे. निकासी अभियान अभी भी जारी है और अधिक लोगों को निकाला जा रहा है.
More than 800 people were evacuated from the low-lying areas of Kangra near the Pong Dam, as their villages became inaccessible due to the elevated water level in the dam reservoir.
Evacuation operation is still on as more people are being evacuated. pic.twitter.com/gtESMDhUnu
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 16, 2023
बीते रोज मंडी में लैंडस्लाइड होने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें 2 घर और 1 गौशाला बह गई थी. इस हादसे में 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया था.