Haldwani Violence: हिंसा के सात दिन बाद कर्फ्यू में दी गई ढील; इन इलाकों में कुछ वक्त के लिए दी गई रियायत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2111428

Haldwani Violence: हिंसा के सात दिन बाद कर्फ्यू में दी गई ढील; इन इलाकों में कुछ वक्त के लिए दी गई रियायत

Haldwani Violence: बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था. इस हिंसा के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू नाफिज किया गया था. 

Haldwani Violence: हिंसा के सात दिन बाद कर्फ्यू में दी गई ढील; इन इलाकों में कुछ वक्त के लिए दी गई रियायत

Haldwani Violence: उत्तराखंड में हल्द्वानी प्रशासन ने सात दिन बाद, आज यानी 15 फरवरी को बनभूलपुरा शहर में कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील देना का ऐलान किया है.  बनभूलपुरा में एक ‘‘अवैध’’ मदरसे को ध्वस्त करने को लेकर हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. 

नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट ने दिया ये आदेश
नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह के जरिए जारी एक आदेश के मुताबिक, गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम इलाके में कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ढील दी जाएगी. बनभूलपुरा के बाकी के इलाकों में सुबह नौ बजे से सुबह 11 बजे तक दो घंटे के लिए रियायत दी जाएगी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे, जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मियों घायल हो गए थे. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने एक थाने को घेर लिया और आग के हवाले कर दिया था. 

इस वजह से लगाया गया था कर्फ्यू
इस हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत कई पत्रकार घयाल हुए थे.  पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस और पत्रकारों सहित 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हिंसा भड़कने के बाद बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया था.

Trending news