Delhi AQI Today: मामूली सुधार के बाद फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, खराब श्रेणी में पहुंचा AQI; जानें NCR का हाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2534395

Delhi AQI Today: मामूली सुधार के बाद फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, खराब श्रेणी में पहुंचा AQI; जानें NCR का हाल

Delhi AQI/Weather Today: दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट जारी है.  दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है. दिल्ली के आनंद विहार में सबसे ज्यादा 357 AQI दर्ज किया गया. वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद सबसे कम एक्यूआई 176 दर्ज हुआ.

 

Delhi AQI Today: मामूली सुधार के बाद फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, खराब श्रेणी में पहुंचा AQI; जानें NCR का हाल

Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सप्ताह की शुरुआत में एयर क्वालिटी इंडेक्स में मामूली सुधार होने के बाद फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक गुरुवार सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 304 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

हालांकि, सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार को AQI में मामूली सुधार देखा गया था, जब यह "खराब" श्रेणी में पहुंच गया था. लेकिन, बुधवार को पॉल्यूशन का लेवल फिर से बढ़ गया और यह गंभीर बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में स्थिति बेहद खराब हो गई है. इन इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है.

आनंद विहार में AQI लेवल सबसे ज्यादा 
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार में AQI 357, अशोक विहार में 318, बवाना में 341, बुराड़ी क्रॉसिंग में 320, जहांगीरपुरी में 354 और मुंडका में 364 दर्ज किया गया. वहीं,  द्वारका Sector-8 में 332, नरेला में 312 और शादीपुर में 351 रहा. इसके अलावा, चांदनी चौक में AQI 293, लोधी रोड में 261 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 267 दर्ज किया गया.

फरीदाबाद में सबसे कम AQI
एनसीआर के फरीदाबाद से राहत भरी खबर है. यहां पर सबसे कम एक्यूआई 176 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है, जबकि गुरुग्राम का AQI 221, ग्रेटर नोएडा का 227, गाजियाबाद का 260 और नोएडा का AQI 282 दर्ज किया गया, जिसे खराब श्रेणी माना जाता है.

SC ने इससे किया इनकार
 दिल्ली-NCR क्षेत्र में लगातार छाए रहने वाले स्मॉग की वजह से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गया है. आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और खांसी जैसी परेशानी बढ़ गई है. वहीं, वायु की खराब होती गुणवत्ता के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के फेज 4 के तहत लगाए गए बैन को कम करने से इनकार कर दिया.

 

Trending news