हमास रिहा करेगा 3 बंधक; बदले में इजरायल 183 फिलिस्तीनी लोगों की करेगा रिहाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2637253

हमास रिहा करेगा 3 बंधक; बदले में इजरायल 183 फिलिस्तीनी लोगों की करेगा रिहाई

Israel Hamas: इजरायल हमास के दरमियान जंगबंदी हो गई है. ऐसे में आज हमास 3 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. इसके बदले में इजरायल 183 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा. इसमें कई लोग ऐसे हैं जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे.

हमास रिहा करेगा 3 बंधक; बदले में इजरायल 183 फिलिस्तीनी लोगों की करेगा रिहाई

Israel Hamas: इजरायल और हमास के दरमियान कैदियों की अदला बदली जारी है. आज यानी शनिवार को हमास तीन और बंधकों को रिहा करने वाला है. इसके बदले में इजरायल कई दर्जन फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा करेगा. हाल ही में इजरायल और हमास के दरमियान समझौता हुआ है, जिसके तहत गाजा में इजरायल हमले रुक गए हैं. इजरायल और हमास के दरमियान पिछले 15 महीनों से जंग जारी थी.

ये तीन इजरायली होंगे रिहा
हमास और इज़राइल के मुताबिक, शनिवार को रिहा किए जाने वाले बंधक हैं: एली शराबी, 52; ओहद बेन अमी, 56; और ओर लेवी, 34. इन सभी को 7 अक्टूबर, 2023 को इज़राइल पर हमास के हमले के दौरान बंधक बना लिया गया था. इसक बाद जंग शुरू हुई थी. 19 जनवरी को जंगबंदी शुरू होने के बाद से यह बंधकों के बदले कैदियों की पांचवीं अदला-बदली होगी. उस समय तक अठारह बंधकों और 550 से ज्यादा फ़िलिस्तीनी कैदियों को पहले ही रिहा किया जा चुका है. जंगबंदी के पहले चरण में 33 बंधकों और लगभग 2,000 कैदियों की रिहाई, फ़िलिस्तीनियों की उत्तरी गाजा में वापसी और तबाह हुए इलाके में मानवीय मदद में बढ़ोतरी की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें: फिलिस्तीनियों को भूखा मारने पर तुला है अमेरिका, इजरायली प्रतिबंध पर UNRWA ने क्या कहा?

जंगबंदी में आ सकती है अड़चन
हाल ही में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी आबादी को गाजा से बाहर बसाने की बात कही. इजरायल ने इस बात का स्वागत किया था. लेकिन फिलिस्तीनियों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इसे खारिज कर दिया. इस मामले के बावजूद जंगबंदी का समझौता खत्म नहीं हुआ है. लेकिन यह आगे आने वाले चरणों को और कठिन बना सकता है. हमास जंगबंदी के बदले में दर्जनों और बंधकों को रिहा करने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर हमास को लगा कि इजरायल और अमेरिका फिलिस्तीनी इलाके गाजा पर कब्जा कर लेंगे तो वह जंगबंदी के समझौते से पीछे हट सकता है. डोनाल्ड ट्रंप की बात पर अधिकार ग्रुपों का कहना है कि ये अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगा. 

शनिवार को किसे रिहा किया जाएगा? 
शराबी और बेन अमी दोनों को किबुत्ज़ बेरी से बंधक बनाया गया था, जो हमास के हमले में सबसे ज़्यादा प्रभावित कृषक समुदायों में से एक हैं. लेवी को नोवा संगीत समारोह से अगवा किया गया था, जहां वह आतंकवादियों के आने पर एक सुरक्षित कमरे में शरण ले रहा था. शनिवार को इज़राइल की तरफ से रिहा किए जाने वाले 183 फ़िलिस्तीनी कैदियों में 18 लोग घातक हमले करने के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, 54 लंबी अवधि की सजा काट रहे हैं और गाजा के 111 फ़िलिस्तीनी हैं जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले के बाद हिरासत में लिया गया था. सभी पुरुष हैं, जिनकी उम्र 20 से 61 वर्ष के बीच है.

Trending news