CJI DY Chandrachud: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को लेकर अहम बयान दिया है. दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राम जेठमलानी मेमोरियल में CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोल रहे थे.
Trending Photos
CJI DY Chandrachud: मुल्क के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने आज यानी 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को लेकर बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, CJI ने कहा, ''यह कहना गलत है कि Supreme Court कॉलेजियम के पास नियुक्ति के लिए विचार किए जा रहे जजों का मूल्यांकन करने के लिए कोई तथ्यात्मक आंकड़ा नहीं है.''
उन्होंने कहा, ''हमने बड़ा मंच तैयार किया है, जहां हमने सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में विचार के लिए मुल्क के शीर्ष 50 न्यायाधीशों का मूल्यांकन किया है. हमारा उद्देश्य SC, हाईकोर्ट के लिए जजों के चयन के लिए मानदंड निर्धारित करना है.''
दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राम जेठमलानी मेमोरियल में CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोल रहे थे. Supreme Court को लेकर की जाने वाली आलोचनात्मक टिप्पणियों की तरफ ध्यान खींचते हुए CJI ने कहा कि वह आलोचना को आशावादी नजरिए से देखते हैं, जो सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करता है.
आगे CJI ने कहा, ''हमारे पास जजमेंट्स, रिपोर्टेबल जजमेंट्स का डेटा है, जजमेंट्स की क्वालिटी पर डेटा है. विचार यह है कि Supreme Court में नियुक्तियों की सिफारिश करने की अमल को और ज्यादा शफ्फाक बनाया जाए. अपनी चर्चाओं को सार्वजनिक इलाके में साझा करके नहीं, जो हम साफ तौर पर नहीं कर सकते, लेकिन Supreme Court और हाई कोर्ट में चयन के लिए ऑब्जेक्टिव पैरामीटर निर्धारित करके कर सकते हैं.''
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.
Zee Salaam