राजनीतिक दल कैसे पूरे करेंगे अपने चुनावी वादे; वोटर्स को बताना अनिवार्य: चुनाव आयोग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2126525

राजनीतिक दल कैसे पूरे करेंगे अपने चुनावी वादे; वोटर्स को बताना अनिवार्य: चुनाव आयोग

Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार चेन्नई दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मतदाताओं को तमाम सियासी दलों के चुनावी वादों के पूरा होने के बारे में जानने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को ऑनलाइन लेनदेन पर नजर रखने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

 

राजनीतिक दल कैसे पूरे करेंगे अपने चुनावी वादे; वोटर्स को बताना अनिवार्य: चुनाव आयोग

Chief Election Commissioner: लोकसभा इलेक्शन 2024 की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं.  निर्वाचन आयोग भी इलेक्शन की तैयारियों में लगा हुआ है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार अलग-अलग रियासतों का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार चेन्नई के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एरक प्रेस कॉन्फ्रेंस से खिताब किया. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि,वोटर्स को सियासी पार्टियों द्वारा किए गए चुनावी वादों को पूरा करने के बारे में जानने का पूरा हक है. उन्होंने साफ किया कि यह मामला जेरे गौर है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि, सियासी जमाअतों को अपने चुनाव घोषणापत्रों में वादे करने का हक है और वोटर्स को यह जानने का हक है कि क्या ये व्यावहारिक हैं और इन वादों को कैसे पूरा किया जा सकता है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने की पीसी
उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है.चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने पार्टियों को अपने चुनावी वादों को बताने के लिए एक 'प्रारूप' तैयार किया है. हालांकि, यह पहलू अदालत में लंबित मामले से भी संबंधित है. उन्होंने कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों को अलर्ट रहने और नकदी व तोहफों के वितरण को रोकने का निर्देश दिया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को भी ऑनलाइन लेनदेन पर नजर रखने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

फर्जी खबरों पर जताई चिंता
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में ज्यादातर राजनीतिक दलों ने एक ही मरहले में इलेक्शन कराने की मांग की है. 'फर्जी खबर' के सिलसिले में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, आज फर्जी खबरें चल रही हैं, जैसा कि आपने बताया कि इलेक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है. हालांकि, आधे घंटे के अंदर इस फेक न्यूज का खंडन कर दिया गया और यह साफ कर दिया गया कि यह खबर सही नहीं है और फर्जी है.

Trending news