कुत्ते की पीठ पर चिपकाई अपने प्रतिद्वंदी की फोटो, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1235261

कुत्ते की पीठ पर चिपकाई अपने प्रतिद्वंदी की फोटो, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चुनाव से पहले एक प्रत्याशी ने अपने सामने वाले उम्मीदवार की फोटो कुत्ते की पीठ पर चिपकाई और उसे पूरे इलाके में घुमाया.

Dog

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने एक अजीब मामला दर्ज किया है. यहां पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान एक प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वदी की फोटो कुत्ते की पीठ पर चिपकाई और उसे पूरे इलाके में घुमाया. इस ताल्लुक से पुलिस ने प्रत्याशी मुकेश दरबार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

अपोजिशन के प्रत्याशी दिव्यदित्य के पिताजी विजय शाह मध्यप्रदेश की भाजपा नीत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि उनकी माता और भाजपा नेता भावना शाह खंडवा नगर निगम की पूर्व महापौर रह चुकी हैं.

दरबार और दिव्यदित्य जिला पंचायत का सदस्य बनने के लिए खंडवा जिला पंचायत के वार्ड 14 से आमने-सामने हैं. इस सीट पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में एक जुलाई को मतदान होना है और ये चुनाव राजनीतिक दल के आधार पर नहीं होते हैं.

खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के एक गांव में अपने चुनाव प्रचार के दौरान दरबार ने रविवार को कथित तौर पर कुत्ते की पीठ पर अपने खिलाफ खड़े प्रत्याशी दिव्यदित्य एवं उसके माता-पिता की फोटो लगी प्रचार सामग्री चिपकाकर घुमाया था, जिसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: रोटी के लिए हुई जंग; जन्मदिन पर नौजवान की पीट-पीटकर हत्या, भारी संख्या में पुलिस तैनात

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रविन्द्र बास्कले ने बताया, ‘‘प्रत्याशी दिव्यदित्य के चुनाव संचालनकर्ता संतोष सोनी (आशापुर) की शिकायत के आधार पर दरबार के खिलाफ हरसूद पुलिस थाने में पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(6) के तहत आज मामला दर्ज किया गया है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत में कहा है कि दिव्यदित्य के सामने चुनाव लड़ रहे दरबार ने प्रचार के लिए ओछी हरकत की है. दरबार ने चुनाव सामग्री से छेड़छाड़ कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इतना ही नहीं भद्दे प्रचार के लिए कुत्ते का उपयोग कर पशु क्रूरता भी की है.’’ 

बास्कले ने बताया कि शिकायत के अनुसार इस घटना के फोटो और वीडियो जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए हैं, उस ग्रुप का एडमिन आरोपी दरबार ही है। उन्होंने कहा कि शिकायत में कहा गया है कि इससे प्रदेश के मंत्री शाह एवं प्रत्याशी दिव्यदित्य का अपमान भी हुआ है.
(भाषा)

Video: 

Trending news