Bihar News: पुलिस ने की मस्जिद के इमाम की पिटाई, बोला- बुला अपने अल्लाह को; जाने क्या हुई कार्रवाई?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2629725

Bihar News: पुलिस ने की मस्जिद के इमाम की पिटाई, बोला- बुला अपने अल्लाह को; जाने क्या हुई कार्रवाई?

Benipatti News: कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मस्जिद के इमाम फिरोज दावा कर रहा है कि बेनीपट्टी के पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा है और धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस मामले में आरोपी सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Bihar News: पुलिस ने की मस्जिद के इमाम की पिटाई, बोला- बुला अपने अल्लाह को; जाने क्या हुई कार्रवाई?

Benipatti News: एक दिन पहले यानी 3 फरवरी को बिहार के मधुबनी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां बेनीपट्टी थाने के पुलिसकर्मियों पर एक मस्जिद के इमाम मोहम्मद फिरोज के साथ मारपीट करने का इलज़ाम लगा था. अब मधुबनी जिले के एसपी योगेंद्र कुमार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और बेनीपट्टी थाने के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है.

एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में बेनीपट्टी थाने के ASI मुकेश कुमार, हवलदार रंजीत, सिपाही विक्रम कुमार, चौकीदार सुरेश पासवान और चौकीदार सुरदीप मंडल को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इन सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है. वहीं, बेनीपट्टी थाने के एसएचओ गौरव गुप्ता को जिला पुलिस कार्यालय में लाइन हाजिर कर दिया गया है. जहां वे अपना योगदान देंगे. हालांकि एसपी ने स्पष्ट किया है कि मस्जिद के इमाम मोहम्मद फिरोज की थाने में पिटाई नहीं की गई है.

इमाम का क्या है आरोप
दरअसल, कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मस्जिद के इमाम फिरोज दावा कर रहा है कि बेनीपट्टी के पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा है और धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किया है. फिरोज ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए अल्लाह और इस्लाम पर गलत टिप्पणी कर रहे थे. पुलिसकर्मी फिरोज के प्राइवेट पार्ट पर वार कर रहे थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं इमाम का आरोप है कि जब पुलिसकर्मी उसे पीट रहे थे तो वह कह रहा थे, अपने अल्लाह को बुलाओ और फिर पुलिसवालों ने हमे पीटना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद इमाम ने मधुबनी एसपी से पुलिसकर्मियों की शिकायत की, जिसके बाद इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 

पुलिस ने दी सफाई
एसपी ने कहा कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान बेनीपट्टी स्थित एक मस्जिद के इमाम मोहम्मद फिरोज उसी रास्ते से गुजर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके और भागने लगे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया, जिससे बाइक फिसल गई और फिरोज बाइक से गिर गए और कुछ दूर तक घसीटते चले गए. इसके बाद पुलिस ने फिरोज से पहचान पत्र मांगा, लेकिन वह कोई ऐसा दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिससे उनकी पहचान हो सके. बाद में परिवार के लोग बाइक के कागजात लेकर आए, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

जांच में क्या पाया गया
मधुबनी एसपी के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच के दौरान पाया गया कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी पुलिस की गाइडलाइन के मुताबिक अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे थे. किसी भी व्यक्ति को अगर थाने लाया जाता है तो सबसे पहले उसके परिवार को सूचना दी जाती है, लेकिन थाने में मौजूद अधिकारियों ने आरोपी फिरोज के परिवार को इसकी सूचना नहीं दी. इसको लेकर इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

Trending news