Gujarat Himachal Election: गुजरात- हिमाचल असेंबली इलेक्शन के नतीजे आज; 2 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1475435

Gujarat Himachal Election: गुजरात- हिमाचल असेंबली इलेक्शन के नतीजे आज; 2 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला

Assembly Elections Results 2022: गुजरात और हिमाचल असेंबली इलेक्शन 2022 के नतीजों का आज ऐलान किया जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. दोनों राज्यों में 2 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला होगा.

Gujarat Himachal Election: गुजरात- हिमाचल असेंबली इलेक्शन के नतीजे आज; 2 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला

Assembly Elections Results 2022: गुजरात और हिमाचल असेंबली इलेक्शन 2022 के नतीजों का आज ऐलान किया जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ हिमाचल में जहां बीजेपी और कांग्रेस के दरमियान कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही हैं. गुजरात चुनाव का दो चरणों में मतदान हुआ है. जहां पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 ज़िलों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. तो वहीं दूसरे फेज़ में 14 जिलों की 93 असेंबली सीटों पर वोटिंग हुई थी. गुजरात की 182 सीटों पर नतीजों का ऐलान होगा. 
 
2017 में गुजरात-हिमाचल में बीजेपी को मिली सफलता
अगर 2017 के चुनावी नतीजों की बात की जाए तो गुजरात में बीजेपी छठी बार इलेक्शन जीतकर सरकार बनाने में कामयाब हुई थी. साल 2017 में गुजरात इलेक्शन के लिए दो फेज़ में वोट डाले गए था. इस इलेक्शन में बीजेपी ने 99, कांग्रेस ने 77 और अन्य के खाते में 6 सीट आई थीं. इस दौरान बीजेपी के वोट फ़ीसद की बात करें तो गुजरात इलेक्शन 2017 में 49.05 फीसद वोट मिला था. इसके अलावा कांग्रेस को इस चुनाव में 41.44 फीसद वोट हासिल हुए थे. हिमाचल असेंबली की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. 

8 बजे से वोटों की गिनती
हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव की 68 सीटों की तस्वीर आज साफ़ हो जाएगी. निर्वाचन आयोग ने बयान जारी कर कहा कि, वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू होगा, और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जायेगी. डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के बाद, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी. इलेक्शन कमीशन की तरफ़ से कहा गया है कि, सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश और गुजरात में दो-दो विशेष पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे. जिन राज्यों में हाल ही में इलेक्शन हुए हैं, वहां जिला प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर के आसपास  दफ़ा 144 लागू की है. 

Watch Live TV

Trending news