New Delhi: एआईएमआईएम के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनावी प्रचार करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Trending Photos
New Delhi: दिल्ली विधानसभा इलेक्शन को लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी अभियान तेज कर दिया गया है. आज यानी 23 जनवरी को ओखला विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम के चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनावी प्रचार करने के लिए पहुंचे. इस सीट पर एआईएमआईएम ने शिफा उर रहमान को कैंडिडेट बनाया है.
जनता देगी जवाब- ओवैसी
इस बीच ओवैसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हम शिफा उर रहमान के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं. ओखला में हम पहले भी विधानसभा का इलेक्शन लड़ चुके हैं, लेकिन, इस बार माहौल अलग है. केजरीवाल के विधायक ने 10 साल में यहां विकास का एक भी कार्य नहीं किया है. यहां के लोग काफी नाराज हैं. शिफा उर रहमान और ताहिर हुसैन पर सरकारों ने नाजायज जुल्म किया है. गैर-जरूरती तरीके से दोनों को जेल में डाला है. यहां की जनता वोट के माध्यम से जवाब देगी."
ओवैसी ने केजरीवाल पर बोला हमला
केजरीवाल कह रहे हैं कि अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो मुझे वोट मत देना, इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल छह महीने जेल में बिताकर आए हैं. केजरीवाल बताएं कि छह महीने किस लिए जेल में गए थे. सभी को मालूम है कि शराब घोटाले के कारण जेल में छह महीने रहे. मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह जेल गए. उन्हें तो शर्म आनी चाहिए.
ओवैसी ने योगी पर टिप्पणी करने से किया इनकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में चुनावी सभा पर उन्होंने कहा कि योगी की रैली से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह बस इतना कह सकते हैं कि ओखला और मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम के उम्मीदवार के समर्थन में जनता वोट देकर जिताएंगे. गौरतलब है कि दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद से टिकट दिया है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.