गजा को तबाह करने के बाद अब वेस्ट बैंक पर इजरायल की शैतानी निगाह; खौफ के साये में अवाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2614051

गजा को तबाह करने के बाद अब वेस्ट बैंक पर इजरायल की शैतानी निगाह; खौफ के साये में अवाम

Israel attacks West Bank: गाजा लेबनान के बाद अब अब इज़रायल के निशाने पर वेस्ट बैंक है. वेस्ट बैंक में इजरायल ने एक बार फिर बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि गाजा जैसे हमले के बाद वहां के लोगों की क्या हालत है, हमास और इस्लामिक जिहाद ने इजरायल के नए हमलों का कितनी मजबूती से जवाब दिया है.

गजा को तबाह करने के बाद अब वेस्ट बैंक पर इजरायल की शैतानी निगाह; खौफ के साये में अवाम

Israel attacks West Bank: गाजा में जंग बंदी के बाद भी फिलिस्तीन के किस इलाके पर अभी भी इजरायल का कब्जा है? गाजा जैसे हमले के बाद वहां के लोगों की क्या हालत है, हमास और इस्लामिक जिहाद ने इजरायल के नए हमलों का कितनी मजबूती से जवाब दिया है. साथ ही हम जानेंगे कि किस देश का जल मालवाहक जहाज 14 महीने तक यमन के हूतियों के कब्जे में था और उसे अब क्यों छोड़ना पड़ा, साथ ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बाइडेन के बारे में क्या कहा और उन्हें क्यों कहना पड़ा कि दुनिया को ईरान को हल्के में नहीं लेना चाहिए. आइए विस्तार से जानते हैं.

वेस्ट बैंक में दर्जनों फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा लेबनान के बाद अब अब इज़रायल के निशाने पर वेस्ट बैंक है. वेस्ट बैंक में इजरायल ने एक बार फिर बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है. इस बीच फ़ौज ने वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं. इस हमले में आईडीएफ़ ने दर्जनों फिलिस्तीनियों को मार दिया है, जबकि 40 से ज़्यादा शदीदी ज़ख़्मी है. 

इजरायल क्यों कर रहा है हमला
आईडीएफ़ के हमले के बाद इजरायली पीएम  बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जेनिन में आतंकवाद को खत्म करने के लिए इजरायल की सेक्योरिटी कैबिनेट ने मिलिट्री ऑपरेशन लांच किया है.  नेतन्याहू ने बताया कि इस ऑपरेशन का नाम 'आयरन वाल' रखा गया है. इसमें इजरायली फ़ौज, पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट शामिल है. जेनिन में इजरायल फ़ौजी डिप्लायमेंट को लगातार बढ़ा रहा है. इज़रायली फ़ाइटर प्लेन्स ने जेनिन पर हमले किए हैं. 

खौफ में फिलिस्तीनी
वहीं, इजरायली शार्प शूटर्स, बुलडोजर्स और बख्तरबंद गाड़ियों समेत  इजरायली फ़ौज शहर के रिफ़्यूजी कैंप घेर रही हैं और एंबुलेंस को अंदर जाने से रोक रही हैं और इज़रायली फ़ौज जेनिन कैंप में रहने वाले फ़िलिस्तियों को घर छोड़ कर जाने को कह रही है. जेनिन कैंप के साथ साथ पूरे वेस्ट बैंक में रह रहे फ़िलिस्तीनियों के अंदर ख़ौफ़ है.

इस्लामिक जेहाद संगठन ने संभाला मोर्चा
वेस्ट बैंक में इजरायली कार्रवाई के बाद हमास ने एक बयान जारी किया है. हमास ने वेस्ट बैंक के नौजवानों से अपील की है और कहा है कि इंक़ेलाबी नौजवानों एक जुट हो जाओ और हर मोर्चे पर दुश्मन से लड़ने के लिए तैय्यार रहो. वहीं, इस्लामिक जेहाद संगठन ने भी इज़रायली हमलों के सामने मोर्चा लिया है.

अल कुद्स ब्रिगेड ने भी एक बयान जारी किया है और कहा है कि हम पूरे वेस्ट बैंक में अपने लोगों से अपील करते हैं कि वो हर तरह से इस ज़ुल्म का सामना करें. इज़रायलियों के नापाक इरादों को नाकाम करें. दुश्मन को वेस्ट बैंक से पीछे हटने और हार क़ुबूल करने के लिए मजबूर करें. 

अल क़स्साम ब्रिगेड ने इजरायल के ठिकानों को किया तबाह
अल क़स्साम ब्रिगेड ने भी एक वीडियो जारी किया जिसका टाइटल है कि कब्जे वाले जेरूसलम पर दो 'एम75' मिसाइलों से बमबारी की गई, और गाजा पट्टी के नॉर्थ में बेत हनौन में फ़ौजी कार्रवाइयोंन के दौरान दुश्मन के ठिकानों और कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया गया है.

हूतियों ने दी धमकी
उधर जंगबंदी के बाद यमन के हौसी लड़ाकों ने ब्रिटिश की मिल्कियत वाले कार्गो जहाज़ गैलेक्सी लीडर को रिलीज़ कर दिया है. ये कार्गोशिप अक्टूबर 2023 में ग़ाज़ा पर इज़रायली हमलों के फ़ौरन बाद 19 नवंबर, 2023 को यमनी लड़ाकों ने लाल सागर में ज़ब्त की थी और फ़िलिस्तीन के साथ अपनी एकता और समर्थन का एलान किया था.

यमन की सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल ने गैलेक्सी लीडर के क्रू मेंबर को छोड़ने का एलान किया और कहा कि ग़ाज़ा में जंगबंदी के बाद हम ये क़दम उठा रहे हैं. हौसियों ने ये भी कहा कि अगर ग़ाज़ा में इज़रायल सीज़फ़ायर की ख़िलाफ़वर्जी करता है तो रेड सी में हमले फिर से शुरू किए जाएंगे.

गौरतलब है कि जपान से ऑपरेटेड इस कॉर्गोशिप की मिल्कियत ब्रिटिश कंपनी के पास है और इसके कुछ शेयर इज़रायली टाइकून अब्राहम उंगर के पास हैं. ईरान ने हासियों के इस क़दम की तारीफ़ की है और कहा है कि हम ख़ुश हैं कि कॉर्गोशिप के स्टाफ़ अब आज़ाद हैं और अपने घरों को जा सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर का अमेरिका पर हमला
वहीं उधर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि ये गुमान में न रहे दुनिया कि ईरान कमज़ोर पड़ गया है. आने वाले दिनों में पता चलेगा कि कौन कमज़ोर है और कौन ताक़तवर, ख़ामेनाई का इशारा बाईडेन के उस दावे कि तरफ़ था जिसमे उन्होंने कहा था कि ईरान कमजोर हो गया है.

ईरान को हल्के में न ले अमेरिका- ईरान
ख़ामेनाई ने साफ़ संदेश दिया है कि ईरान को हल्के में लेने की गलती बिलकुल न करें. अयातुल्ला अली खामेनेई तेहरान में मुल्क के बड़े कारोबारियों से ख़िताब कर रहे थे. अपने ख़िताब के दौरान ही उन्होंने कहा कि उस बाइडेन ने कहा था कि ईरान कमजोर हो गया है, लेकिन भविष्य बताएगा कि कौन कमजोर हुआ है. 

सुप्रीम लीडर ने इजराइल के बारे में क्या कहा?
ख़ामेनाई ने आगे कहा कि अगर अमरीका की मदद न होती तो इज़रायल जंग के पहले ही हफ़्ते ग़ाज़ा में घुटने टेक देता. उन्होंने कहा कि इज़रायल ने 15 महीने के दौरान घरों, स्कूलों,अस्पतालों, मस्जिदों और गिरजाघरों पर बमबारी की और जितना मुमकिन था ज़ुल्म किया, लेकिन न तो वो अपने मक़सद में कामयाब हो पाया और न ही हमास को ख़त्म कर पाया बल्कि जंगबंदी के लिए हमास से बातचीत और उसकी शर्तों को मानने पर मजबूर हुआ.

Trending news